- केंद्रीय प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे सीएस
मुख्य सचिव ओम प्रकाश आज सचिवालय में केंद्रीय प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि राज्य की आय सीमित है और यदि ऐसे में सरकार केंद्रीय योजनाओं का सफलतापूर्वक लागू करती है तो ये राज्य के लिए लाभदायक होगा.
केंद्रीय प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे सीएस - हल्द्वानी दौरे पर सुबोध उनियाल
प्रदेश के कृषि, उद्यान, रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल सोमवार को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे. जिसमें वे सर्किट हाउस में कृषि, उद्यान तथा रेशम महकमे के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. सुबोध उनियाल के साथ कृषि सचिव , कृषि निदेशक के साथ कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी भी रहेंगे.
हल्द्वानी दौरे पर सुबोध उनियाल - भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक टली
आज होने वाली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का बैठक टल गई है. कोरोना काल में भाजपा की यह पहली बड़ी बैठक थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के खराब स्वास्थ्य के कारण कार्यसमिति की बैठक टाली है.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक टली - बंशीधर भगत के संपर्क में आये लोगों का एंटीजन टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की टीम आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के संपर्क में आए कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम एहतियातन उठाया है.
बंशीधर भगत के संपर्क में आये लोगों की एंटीजन टेस्ट - यौन शोषण मामले में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में पुलिस के ढीले-ढाले रवैया के खिलाफ कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. जिसे देखते हुए आज कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी.
यौन शोषण मामले में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन - बैंक मैनेजरों के साथ चमोली DM करेंगी बैठक
चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया आज जिला सभागार में बैठक करेंगी. जिसमें वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ऋण योजना के सम्बंध में बैंकों के साथ समीक्षा करेंगी. बैठक के लिए जनपद के सभी बैंक मैनेजरों को बुलाया गया है.
बैंक मैनेजरों के साथ चमोली DM करेंगी बैठक - उत्तरकाशी में कांग्रेस का प्रदर्शन
उत्तरकाशी से नमामि गंगे के डिवीजन को बदले जाने पर कांग्रेस आक्रोशित है. जिसके विरोध में आज कांग्रेस उत्तरकाशी में एकदिवसीय धरना देगी.
उत्तरकाशी में कांग्रेस का प्रदर्शन - कर्ज माफी को लेकर किसान कांग्रेस का प्रदर्शन
किसानों की कर्ज माफी, किसानों के बिजली बिल और गन्ना भुगतान के बकाया पेमेंट को लेकर आज किसान कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. जिसमें वे किसानों को राहत दिलाने की मांग करेंगे. किसान कांग्रेस का ये प्रदर्शन बिन्दुखत्ता शहीद स्मारक पर होगा.
कर्ज माफी को लेकर किसान कांग्रेस का प्रदर्शन - लोन मोरेटोरियम की आखिरी तारीख
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के मुश्किल दौर में आम आदमी को राहत देने के लिए EMI में छूट की व्यवस्था लागू की गई थी. जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ा, वैसे-वैसे लोन मोरेटोरियम भी बढ़ाया गया. आज लोन मोरेटोरियम की मियाद खत्म हो जाएगी.
लोन मोरेटोरियम की आखिरी तारीख - गोल्ड पर आज से खुलेगा ऑफर
इकोनॉमिक स्लोडाउन के बीच निवेशकों का भरोसा सोने पर बना हुआ है. हालांकि 10 ग्राम सोने का भाव 54 हजार रुपए का स्तर क्रॉस करने के बाद फिर 51 हजार पर आ गया है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है. सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-6 फिर लाने वाली है. यह स्कीम आज से खुलेगी. इसमें निवेश लंबे समय में फायदा देगा.
गोल्ड पर आज से खुलेगा ऑफर