उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास फटाफट अंदाज में...

news-today-of-uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Aug 20, 2020, 6:59 AM IST

  • 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2020' का एलान करेंगे पीएम

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2020' के नतीजों का एलान करेंगे. इस सर्वेक्षण में 4242 शहरों, 62 छावनी बोर्ड और गंगा नदी के किनारे स्थित 92 नगरों के सर्वेक्षण में 1.87 करोड़ नागरिकों ने भागीदारी की है. इस दौरान पीएम मोदी सफाईकर्मियों से भी रूबरू होंगे.

'स्वच्छ सर्वेक्षण-2020' का एलान करेंगे पीएम.
  • पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती

आज भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस द्वारा देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती.
  • राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

राजस्थान के CM अशोक गहलोत आज इंदिरा रसोई योजना की शरुआत करेंगे. जिससे 1 लाख से अधिक लोगों को खाना दिया जाएगा. इसमें शहर में जरूरतमंद लोगों को 8 रुपए में खाना उपलब्ध हो सकेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग करेंगे.

राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ.
  • आज शहीद राजेंद्र नेगी का अंतिम संस्कार

आज शहीद राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सेना के अफसर जवान को यहां सलामी देंगे. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा.

आज शहीद राजेंद्र नेगी का अंतिम संस्कार.
  • पत्रकारों से मुखातिब होंगे मदन कौशिक

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज राजधानी देहरादून में रहेंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे.

पत्रकारों से रू-ब-रू होंगे मदन कौशिक.
  • कांग्रेस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

आज कांग्रेस भवन में राजीव गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रीतम सिंह सहित तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे. ये कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा.

कांग्रेस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन.
  • कांग्रेस सेवा दल का मार्च पास्ट

देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर काशीपुर कांग्रेस महानगर कार्यालय में गोष्ठी एवं कांग्रेस सेवा दल के द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया.

कांग्रेस सेवा दल का मार्च पास्ट
  • आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और काशीपुर विधानसभा प्रभारी द्वारा स्थानीय जनहित के मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ये लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 बजे शुरू होगी.

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • अल्मोड़ा में रहेंगे काशी सिंह ऐरी

आज उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी व यूकेडी के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी अल्मोड़ा में रहेंगे. वे यहां पत्रकारों से बाचतीत करेंगे.

अल्मोड़ा में रहेंगे काशी सिंह ऐरी.
  • रविंद्र जुगरान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

आवाज संगठन के तहत बीजेपी नेता रविंद्र जुगरान आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें वह जनमुद्दों को उठाएंगे.

रविंद्र जुगरान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details