उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - फर्जी शिक्षक घोटाले मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर आज 11 बजे फैसला सुनाएगा. जस्टिस हृषिकेश रॉय की एकलपीठ केस ट्रांसफर को लेकर फैसला सुनाएगी.

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Aug 19, 2020, 7:01 AM IST

  • सुशांत केस: रिया की अर्जी पर 'सुप्रीम' फैसला आज
    सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. कोर्ट एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर आज 11 बजे फैसला सुनाएगा. जस्टिस हृषिकेश रॉय की एकलपीठ फैसला सुनाएगी. बता दें कि रिया के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया गया है. इसे मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए रिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
    रिया की अर्जी पर 'सुप्रीम' फैसला आज.
  • फर्जी शिक्षक घोटाले मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई
    हाईकोर्ट में फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले मामले पर आज अहम सुनवाई होगी. हल्द्वानी के स्टूडेंट गार्जियन वेलफेयर सोसायटी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था.
    फर्जी शिक्षक घोटाले मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई.

  • मुख्य सचिव की बैठक
    उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बसों के संचालन को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज सचिवालय में एक अहम बैठक करेंगे. इसके साथ ही शाम 4:30 बजे पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में सीटों के आवंटन और फीस निर्धारण को लेकर मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
    मुख्य सचिव की बैठक.

  • मदन कौशिक का हरिद्वार दौरा
    शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज हरिद्वार में रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
    मदन कौशिक का हरिद्वार दौरा.

  • चौबट्टाखाल में सतपाल महाराज
    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में रहेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करेंगे.
    सतपाल महाराज का दौरा.

  • हल्द्वानी में अभिभावक संघ का आमरण अनशन
    निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वसूली को लेकर अभिभावक संघ हल्द्वानी के बुध पार्क में आमरण अनशन शुरू करेगा.
    फीस माफी को लेकर आमरण अनशन.

  • कमिश्नर से मिलेंगे कांग्रेस के नेता
    इलाके की विभिन्न समस्याओं को लेकर सुबह 11 बजे कांग्रेस का शिष्टमंडल कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात करेगा और ज्ञापन सौंपेगा.
    कमिश्नर से मिलेंगे कांग्रेस नेता.

  • कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे डीएम
    डीएम मंगेश घिल्डियाल आज नई टिहरी में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही चम्बा ग्राम प्रधान संघ अपनी समस्याओं को लेकर डीएम से मुलाकात करेगा.
    कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे डीएम.

  • डीएम की अधिकारियों के साथ बैठक
    रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली और होम स्टे योजना को लेकर अधिकारियों संग बैठक करेंगी.
    अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक.

  • रामनगर में बांटे जाएंगे पीपीई किट
    रामनगर में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत कई चिकित्सालयों में पीपीई किट का वितरण करेंगे.
    रामनगर में बांटे जाएंगे पीपीई किट.

  • पिथौरागढ़ डीएम की बैठक
    पिथौरागढ़ डीएम आपदाग्रस्त धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी तहसील में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही जौलजीबी को इनरलाइन बनाने की मांग को लेकर धारचूला के ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे.
    पिथौरागढ़ डीएम की बैठक.

  • श्रीनगर में वेंटिलेटर का उद्घाटन
    श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री केयर फंड से मिले वेंटिलेटर का उद्घाटन किया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत वेंटिलेटर रूम का उद्घाटन करेंगे.
    श्रीनगर में वेंटिलेटर का उद्घाटन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details