उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल आज प्रवासियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. खटीमा में आज भी लॉकडाउन रहेगा. जबकि, आशा वर्कर का प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी रहेगा. वहीं, यूथ कांग्रेस बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चलाएगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Aug 9, 2020, 6:59 AM IST

  • DM मंगेश घिल्डियाल प्रवासियों को लेकर करेंगे बैठक
    टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल आज विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक प्रवासियों को लेकर होगी. इस दौरान उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने पर बात की जाएगी.
    डीएम मंगेश घिल्डियाल.

  • खटीमा में आज भी रहेगा लॉकडाउन
    खटीमा में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पर पुलिस तैनात है. जो अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे लोगों का चालान कर रही है.
    लॉकडाउन.

  • आशा वर्कर का प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी
    उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर हैं. आशा वर्कर स्थायी नियुक्ति, राज्य कर्मचारियों की तहत सुविधाएं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. आज भी हल्द्वानी के महिला अस्पताल में जिले की सभी आशा वर्कर धरना देंगी.
    आशा वर्कर.

  • रामनगर में दीवार को लेकर स्थानीय लोग करेंगे विरोध प्रदर्शन
    रामनगर में रोडवेज बस पोर्ट के अंदर परिसर में दीवार बनाई जा रही है. जिसे लेकर मोहल्ला वासी विरोध-प्रदर्शन करेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज परिसर के अंदर से मोहल्लेवासियों का मार्ग है. उस मार्ग को 12 फुट छोड़ने के विरोध में धरना किया जाएगा. साथ ही अधिकारियों का घेराव करेंगे.
    प्रदर्शन.

  • यूथ कांग्रेस चलाएगी बेरोजगारी के खिलाफ अभियान
    पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर सोशल मीडिया में बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चलाएगी. साथ ही बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरेगी.
    यूथ कांग्रेस.

  • रामपुर रोड इलाके में सुबह 10 से तीन बजे तक रहेगी ब‍िजली कटौती
    हल्द्वानी के ऊर्जा निगम के 33केवी बिजली घर फुटकुआं में रविवार को सीटीपीटी बदलने का काम किया जाएगा. इस दौरान बिजली घर से जुड़े सभी फीडरों को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. शनिवार को फूलचौड़ बिजली घर में सीटीपीटी बदलने का काम होने से पांच घंटे तक इससे जुड़े सभी फीडरों को बिजली की आपूर्ति ठप रही.
    बिजली.

  • आज मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस
    आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रमों को संबोधित किया जाएगा. कोविड-19 संकट को ध्यान में रखते हुए इस साल विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त 1982 को आदिवासियों के हित में एक खास बैठक आयोजित की थी. तब से इस तारीख को 'विश्व आदिवासी दिवस' के रूप में मनाया जाने लगा.
    विश्व आदिवासी दिवस.
  • प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
    सूबे में मॉनसून चरम पर है. रविवार यानी आज पिथौरागढ़, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, चमोली, देहरादून के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
    बारिश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details