- PM मोदी नई शिक्षा नीति को लेकर करेंगे संबोधित
देश में नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जा चुका है. 34 साल बाद आई नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संबोधन करेंगे. पीएम का ये संबोधन शिक्षा नीति से जुड़े एक कार्यक्रम में होगा, जो कि उद्घाटन भाषण होगा. पीएम मोदी देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों और कॉलेजों के प्राचार्यों को संबोधित करेंगे.
- CM त्रिवेंद्र करेंगे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन के भवन का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम रायपुर थानो रोड पर होगा.
- द्वितीय हेलीकाप्टर समिट में प्रतिभाग करेंगे CM त्रिवेंद्र
सचिवालय में सीएम त्रिवेंद्र कोविड-19 के दृष्टिगत औद्योगिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में बैठक करेंगे. जबकि, वेबीनार के माध्यम से द्वितीय हेलीकाप्टर समिट में प्रतिभाग करेंगे.
- कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज काशीपुर के लिए रवाना होंगे. जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे.
- मुख्य सचिव ऑल वेदर रोड को लेकर करेंगे बैठक
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज ऑल वेदर रोड को लेकर बैठक लेंगे. जिसमें महत्वाकांक्षी ऑल वेदर परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही अधिकारियों से बात करेंगे.
- निजी काम से दिल्ली में रहेंगे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज अपने निजी काम से दिल्ली में रहेंगे. जबकि, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय गदरपुर में ही रहेंगे. वहीं, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक देहरादून में रहेंगे.
- DM आशीष कुमार श्रीवास्तव कोविड को लेकर करेंगे पीसी
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी सभागार में कोविड-19 को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे. बता दें कि देहरादून में अभीतक 1938 कोरोना के केस मिल चुके हैं. जिसमें 1411 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, 58 लोगों की मौत हो चुकी है.
- HC में वनों की परिभाषा को बदलने के मामले में होगी सुनवाई
उत्तराखंड में वनों की परिभाषा को बदलने के मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में सुनवाई होगी. नैनीताल निवासी अजय रावत समेत अन्य ने राज्य सरकार के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
- बाबा रामदेव के कोरोनिल दवा मामले में सुनवाई
बाबा रामदेव के कोरोनिल दवा मामले में हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में सुनवाई होगी. बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार ने बाबा रामदेव के द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा के निर्माण को चुनौती दी है.
- आशा वर्कर्स करेंगी प्रदेशव्यापी हड़ताल
उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स आज से तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर रहेंगी. इस दौरान आशा वर्कर्स स्थायी नियुक्ति, राज्य कर्मचारियों की तहत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगी. हल्द्वानी के महिला अस्पताल में जिले की सभी आशा वर्कर धरना देंगी.
- विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व विधायक भीम लाल का अनिश्चितकालीन धरना जारी
घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य अपने विधानसभा की सड़क, पेयजल, संचार, स्वास्थ्य समेत बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. आज भी डीएम कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ उनका धरना जारी रहेगा.
- स्कूल फीस को लेकर अभिभावक देंगे अनिश्चितकालीन धरना
हल्द्वानी में अभिभावक संघ अनिश्चितकालीन धरना करने जा रहा है. आज बुद्ध पार्क में अभिभावक निजी स्कूल की फीस माफी और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूलों की ओर से अभिभावकों से जबरदस्ती फीस लेने को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
- मसूरी में कांग्रेसी शहीद स्थल पर करेंगे प्रदर्शन
मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्थल पर बीजेपी विधायक गणेश जोशी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने हाल ही में राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी. जिसे लेकर कांग्रेसियों में रोष है.
- सूर्यकांत धस्माना पर्यटन व्यवसायियों से करेंगे वार्ता
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना आज ऋषिकेश दौरे पर रहेंगे. जहां वो राम झूला पहुंचकर व्यवसायियों से मुलाकात करेंगे और पर्यटन व्यवसाय को लेकर उनसे वार्ता करेंगे.
- DM रंजना राजगुरु करेंगी बैठक
उधमसिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संग बैठक करेंगी. बैठक में ऑनलाइन क्लासेस से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा होगी.
- संयुक्त अस्पताल में आज से शुरू होगी कोविड-19 सैंपलिंग
श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल में भी कोविड सैंपलिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. अभी तक राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के ऊपर सैंपलिंग का दवाब था. आज से संयुक्त अस्पताल में कोविड-19 सैंपलिंग शुरू होगी. ऐसे में मेडिकल कॉलेज पर दवाब कम होगा.
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे बदरीनाथ विधायक
चमोली में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर जिला विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन आज सुबह 10 बजे बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट करेंगे.
- पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन
पिथौरागढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पिथौरागढ़ में 184 केस मिल चुके हैं. जिसमें से 85 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 99 एक्टिव केस हैं.
- आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आज भी रेस्क्यू और राहत देने का काम रहेगा जारी
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू और राहत देने का काम आज भी जारी रहेगा. बता दें कि मुनस्यारी के विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. कई लोग बेघर हो गए हैं तो कई लोग इस आपदा में जान गंवा चुके हैं.
- इंटकवेल की SIT जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी देंगे धरना
अल्मोड़ा में इंटकवेल की एसआईटी जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना देंगे. कांग्रेसियों का यह धरना प्रदर्शन कोसी इंटकवेल के पास होगा.
- मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट का खटीमा दौरा
उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट आज खटीमा मंडी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो मंडी में विभिन्न स्थितियों का जायजा लेंगे. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
आज नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन करेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन के भवन का लोकार्पण करेंगे. बाबा रामदेव के कोरोनिल दवा मामले में हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में सुनवाई होगी. उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स आज से तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर रहेंगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.
news today