उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Uttarakhand Breaking News

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही उत्पल कुमार सिंह बतौर मुख्य सचिव आज अधिकारियों संग आखिरी बैठक करेंगे और प्रदेश की विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

NEWS TODAY
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jul 30, 2020, 6:59 AM IST

  • उधम सिंह नगर के दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 10.40 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगे और कार से रुद्रपुर जाएंगे. जहां सीएम राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज में 300 बेड के कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण और अन्य विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ कोरोना की ताजा स्थिति पर चर्चा भी करेंगे.
    उधम सिंह नगर के दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र.

  • मुख्य सचिव की रिटायरमेंट से पहले की आखिरी बैठक
    उत्पल कुमार सिंह बतौर मुख्य सचिव आज अधिकारियों संग आखिरी बैठक करेंगे और प्रदेश की विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं.
    रिटायरमेंट से पहले CS की आखिरी बैठक.
  • सतपाल महाराज का दिल्ली दौरा
    उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज दिल्ली में रहेंगे. जहां वो केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात करेंगे और प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.
    सतपाल महाराज का दिल्ली दौरा.

  • अरविंद पांडे का गदरपुर दौरा
    शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज अपनी विधानसभा गदरपुर के दौर पर रहेंगे. जहां को स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे.
    अरविंद पांडे का गदरपुर दौरा.

  • शराब ठेकेदारों को राहत देने के मामले में सुनवाई
    उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी शराब की दुकानों के ठेकेदारों को राज्य सरकार द्वारा 196 करोड़ की राहत देने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. देहरादून निवासी उमेश कुमार ने हाईकोर्ट याचिका दायर कर फैसले को चुनौती दी थी.
    नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई.
  • पिथौरागढ़ में राहत कार्यों की समीक्षा
    जिलाधिकारी पिथौरागढ़ में चल रहे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान प्रशासन की तरफ से बंगापानी और मुनस्यारी तहसील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.
    पिथौरागढ़ में राहत कार्यों की समीक्षा.

  • कांग्रेस का प्रदर्शन
    पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हेली सर्विस के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. वहीं, हल्द्वानी में लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भी कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
    कांग्रेस का प्रदर्शन.

  • जिलाधिकारी की बैठक
    चमोली में बारिश को देखते हुए डीएम स्वाती एस भदौरिया 12 बजे जिला सभागार में अधिकारियों संग बैठक करेंगी और कई अहम मुद्दों पर दिशा-निर्देश देंगी.
    मॉनसून को लेकर जिलाधिकारी की बैठक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details