- आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक
आज सुबह 11 बजे त्रिवेंद्र सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक होगी. जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक समेत कई मंत्री शामिल होंगे. वहीं, इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे. इस दौरान धारचूला के मुनस्यारी में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सीएम त्रिवेंद्र से चर्चा करेंगे. बता दें कि तहसील बंगापानी के टांगा और गैला गांव में भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी.
- उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट होंगे जारी
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज घोषित होंगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय रामनगर में ही मौजूद रहेंगे. जहां परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अरविंद पांडे पत्रकारों से मुखातिब होंगे.
- मदन कौशिक कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. शाम को हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- कुमाऊं कमिश्नर सुशीला तिवारी अस्पताल का करेंगे दौरा
कुमाऊं कमिश्नर कोविड-19 को लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल का भ्रमण करेंगे. जहां जिला प्रशासन, डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के हालातों व व्यवस्थाओं पर वार्ता करेंगे. बता दें कि सुशीला तिवारी अस्पताल में अवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
- महिला एकता मंच करेगा धरना प्रदर्शन
रामनगर में मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुरूप डॉक्टरों, स्टाफ की नियुक्ति समेत अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिला एकता मंच व युवा एकता संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा. इस दौरान ओपीडी, प्रसव, ऑपरेशन, इमरजेंसी समेत एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग करेंगे.
- DM आपदा राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि मुनस्यारी के विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. मुनस्यारी के गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग जिंदा दफन हो गए. टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, धामी गांव में भूस्खलन के चलते मां-बेटे मलबे में दब गए. उधर, गूटी गांव में भारी बोल्डर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
- आपदा प्रभावितों गांवों में चलाया जाएगा रेस्क्यू अभियान
आपदाग्रस्त बंगपानी तहसील में आपदा प्रभावितों गांवों में फंसे सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान आज से जारी होगा. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में लगातार आपदा की घटनाएं सामने आ रही है. जिले के मुनस्यारी, बागपानी, मलकोट और जौलजीबी क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है. कई लोग आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं तो कई बेघर हो चुके हैं.
- गंगोत्री धाम में पुरोहित लगाएंगे बैरियर
गंगोत्री धाम में आज पुरोहित गंगोत्री को बंद करने के लिए 2 किमी पहले बैरियर लगाएंगे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने सर्वसम्मति से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद रखने और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है.
- उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पौड़ी और चंपावत के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान जताया है.
- आज भारत पहुंच सकता है राफेल
फ्रांस से भारत के लिए 5 राफेल विमानों ने उड़ान भरी है. 29 जुलाई यानि आज भारत पहुंच सकते हैं. सभी विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. राफेल भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
आज त्रिवेंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक होगी. जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे. वहीं, उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज घोषित होंगे. उधर, आपदा प्रभावितों गांवों में रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.
news today