उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज आत्मनिर्भर भारत योजना की समीक्षा बैठक करेंगे. जबकि, मदन कौशिक स्मार्ट सिटी की बैठक लेंगे. पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. नैनीताल में व्यापार मंडल लॉकडाउन को लेकर प्रदर्शन करेगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Jul 28, 2020, 6:59 AM IST

  • मुख्य सचिव आत्मनिर्भर भारत योजना की समीक्षा बैठक करेंगे
    मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज आत्मनिर्भर भारत योजना की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही सिंगल विंडो सिस्टम की भी रिव्यू मीटिंग करेंगे.
    मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह.
  • मदन कौशिक स्मार्ट सिटी की लेंगे बैठक
    शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक आज देहरादून में रहेंगे. दोपहर 12 बजे विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में स्मार्ट सिटी की बैठक लेंगे.
    मदन कौशिक.

  • सतपाल महाराज करेंगे पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक
    पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट में अधिकारियों के साथ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे होगी.
    सतपाल महाराज.

  • सुबोध उनियाल कोविड-19 के स्थितियों का लेंगे जायजा
    सुबोध उनियाल टिहरी जिले में कोविड-19 के स्थितियों का जायजा लेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे अपनी विधानसभा गदरपुर में रहेंगे. जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
    सुबोध उनियाल.
  • DM आपदा राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा
    पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि मुनस्यारी और बंगापानी के विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग जिंदा दफन हो गए. टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, धामी गांव में भूस्खलन के चलते मां-बेटे मलबे में दब गए. उधर, गूटी गांव में भारी बोल्डर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
    विजय कुमार जोगदंडे.

  • आपदा प्रभावितों की उपेक्षा को लेकर कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन
    पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में आपदा प्रभावितों की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. गौर हो कि बीते 19 जुलाई की रात को बादल फटने से बंगापानी के टांगा गांव में 3 मकान और गैला गांव में 2 मकान जमींदोज हो गए थे. इस दोनों घटनाओं में कुल 14 लोग अपने आशियाने के साथ जिंदा दफन हो गए थे.
    आपदा.

  • नैनीताल में व्यापार मंडल करेगा प्रदर्शन
    उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन के विरोध में आज व्यापार मंडल प्रदर्शन करेगा. व्यापार मंडल नैनीताल को लॉकडाउन मुक्त रखने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल में हर शनिवार, रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
    प्रदर्शन.

  • सड़क सुरक्षा समिति की होगी बैठक
    चमोली जिला सभागार में आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होगी. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. जिसमें परिवहन, पुलिस और तहसीलस्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे. अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया यह बैठक लेंगे.
    सड़क सुरक्षा समिति बैठक.

  • बकरीद के त्योहार को लेकर होगी अमन कमेटी की बैठक
    हल्द्वानी में बकरीद के त्योहार के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन अमन कमेटी के साथ बैठक करेगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन त्योहार को शांतिपूर्ण और सद्भावना के साथ मनाने का अपील करेगा. जिला प्रशासन सरकार के एडवाइजरी की जानकारी अमन कमेटी को देगा. वहीं, खटीमा में शांति कमेटी की बैठक होगी.
    बकरीद.

  • कर्मचारी महासंघ सीएम त्रिवेंद्र को भेजेगा ज्ञापन
    मसूरी में उत्तराखंड स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजेंगे.
    ज्ञापन.

  • अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कर सकेंगे आवेदन
    प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ठेली-फड़ व्यापारी स्वरोजगार को लेकर आवेदन कर रहे हैं. आज भी कई व्यापारी आवेदन कर सकते हैं.
    प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details