उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं. उत्तराखंड के चार जिलों में लॉकडाउन रहेगा. डीएम विजय कुमार जोगदंडे कोरोना से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे. मसूरी में आज नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक आयोजित होगी. पढ़िए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Jul 18, 2020, 7:00 AM IST

  • बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी मौजूद हैं. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेंगे. जिसके बाद रक्षा मंत्री दोपहर के भोजन के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
    राजनाथ सिंह.
  • उत्तराखंड के चार जिलों में रहेगा लॉकडाउन
    उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. शनिवार और रविवार को राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील रहेंगी.
    लॉकडाउन.
  • DM कोरोना से संबंधित कार्यों की करेंगे समीक्षा
    पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे कोरोना से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही कोरोना की स्थितियों का जायजा लेंगे. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में 77 कोरोना केस मिल चुके हैं. जिसमें से 65 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं. अभी भी 5 एक्टिव केस हैं.
    विजय कुमार जोगदंडे.
  • बजरंग दल चलाएगा वॉल पेंटिंग अभियान
    पिथौरागढ़ में बजरंग दल पर्यटन स्थलों पर सफाई अभियान चलाएगा. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा. वहीं, वॉल पेंटिंग अभियान भी चलाया जाएगा.
    वॉल पेंटिंग.

  • मसूरी नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक आज
    मसूरी नगर पालिका परिषद की आज बोर्ड बैठक आयोजित होगी. सुबह 11 बजे बोर्ड बैठक शुरू होगी. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
    मसूरी नगर पालिका.

  • हरेला पर्व के तहत किया जाएगा पौधरोपण
    उत्तरकाशी मेंवन विभाग की ओर से विभिन्न गांवों में हरेला पर्व के तहत पौधरोपण किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीण भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेंगे. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करेंगे.
    पौधरोपण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details