उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

भारत-चीन के बीच आज कोर कमांडर स्तरीय वार्ता होगी. नितिन गडकरी इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण करेंगे. पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. राजस्थान में आज एक बार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Jul 14, 2020, 7:01 AM IST

  • भारत-चीन के बीच आज होगी कोर कमांडर स्तरीय वार्ता
    पूर्वी लद्दाख के चुशुल में आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता होगी. वार्ता मुख्य रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सेना के पीछे हटने के दूसरे चरण पर केंद्रित होगी. भारत और चीन की सेनाओं के बीच बीते 30 जून को तीसरी कमांडर स्तर की वार्ता में सीमा विवाद और जवानों को पीछे हटने को लेकर सहमति बनी थी.
    भारत-चीन सेना.

  • नितिन गडकरी करेंगे इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का उद्घाटन
    केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. गडकरी हरियाणा को करीब 12 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इन परियोजनाओं में महेंद्रगढ़-पेहवा (कुरुक्षेत्र) ग्रीन फील्ड हाइवे व सामरिक महत्व के रेवाड़ी-जैसलमेर राजमार्ग संख्या-11 का रेवाड़ी-नारनौल भाग शामिल है.
    नितिन गडकरी.

  • CM त्रिवेंद्र एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का करेंगे निरीक्षण
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज 10:30 बजे ख्यार्सी के एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण करेंगे. प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है.
    त्रिवेंद्र सिंह रावत.

  • हरिद्वार दौरे पर रहेंगे हरदा
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हरदा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही संतों से मुलाकात करेंगे और हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा को लेकर स्केप चैनल के फैसले को बदलने की मांग करेंगे. स्केप चैनल को लेकर हरिद्वार में लगातार विरोध बढ़ रहा है. संत समाज और धार्मिक संस्थाएं इस फैसले को बदलने की मांग कर रहे हैं.
    हरीश रावत.

  • विभिन्न प्रदेशों को गंगाजल भेजेंगे हरीश रावत
    पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ दूसरे प्रदेशों के लिए गंगाजल भेजेंगे. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार कांवड यात्रा स्थगित कर दी गई है. ऐसे में हरिद्वार से दूसरे राज्यों में गंगाजल भेजी जा रही है. युवा कांग्रेस ने भी सावन के महीने में दूसरे प्रदेशों में गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था की है. वहीं, हरीश रावत अधूरे पड़े कुंभ कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे.
    पूर्व सीएम हरीश रावत.
  • HC में सड़क निर्माण मामले में होगी सुनवाई
    अल्मोड़ा के धोराडी में बन रही सड़क निर्माण मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में होनी है. पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सड़क निर्माण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई थी.
    नैनीताल हाई कोर्ट.

  • कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार
    कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कर्मचारियों ने आज कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. डीएसबी कैंपस के छात्र नेताओं की ओर से कर्मचारी के साथ की गई बदसलूकी और जान से मारने की धमकी से कर्मचारी नाराज हैं. कर्मचारियों ने इससे पहले धमकी मामले में छात्र नेताओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी.
    कुमाऊं विश्वविद्यालय.
  • पेयजल समस्या को लेकर कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन
    पिथौरागढ़ में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पेयजल समस्या को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करेंगे. उनका यह कार्यक्रम 11:00 बजे होगा.
    कांग्रेस.
  • रुद्रपुर और बाजपुर में लॉकडाउन लागू
    उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजपुर और रुद्रपुर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन सोमवार रात 12 बजे से लागू हो गया है. जो अगले 72 घंटे तक जारी रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के लिए ही छूट रहेगी.
    बाजपुर लॉकडाउन.
  • काशीपुर में आज भी जारी रहेगा लॉकडाउन
    काशीपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 14 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. उधमसिंह नगर जिले में अभी तक 494 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 271 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि, 220 केस अभी भी एक्टिव हैं. वहीं, तीन लोग जान गंवा चुके हैं.
    लॉकडाउन.
  • छात्र चलाएंगे वॉल पेंटिंग अभियान
    पिथौरागढ़ महाविद्यालय में छात्रों की ओर से वॉल पेंटिंग अभियान चलाया जाएगा. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर पेंटिंग बनाया जाएगा.
    वॉल पेंटिंग.

  • जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी मामले में सुनवाई
    सेना के ऑफिसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. मामले में सेना के एक रिटायर्ड ऑफिसर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा. बता दें कि 8 जुलाई को भारतीय सेना ने जवानों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर समेत 89 ऐप्स को अपने मोबाइल से डिलीट करने के लिए निर्देश दिया था.
    सोशल मीडिया.
  • राजस्थान में आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
    राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे दोबारा बुलाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद खत्म करने के लिए फिर से बैठक होनी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि बैठक में सभी विधायकों को बुलाया जाएगा.
    सीएम गहलोत और पायलट.

  • कोरोना टेस्ट लैब्स बढ़ाने पर सुनवाई
    दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए लैब्स की संख्या बढ़ाने की मांग पर हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि अब तक 80 फीसदी से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.
    कोरोना टेस्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details