- CM त्रिवेंद्र करेंगे ई-संवाद
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज 10 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से ई-संवाद करेंगे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र प्रदेश के समस्त त्रिस्तरीत पंचायत प्रतिनिधियों के बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत को लेकर आयोजित किया जा रहा है.
- काशीपुर में आज भी जारी रहेगा लॉकडाउन
काशीपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 14 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. जबकि, 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कंटेनमेंट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत लोगों की लगातार कोरोना जांच की जा रही है.
- DM कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे. साथ ही कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा भी लेंगे. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में 70 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. राहत की बात ये है कि 65 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. वहीं, अभी भी 5 एक्टिव केस हैं.
- उत्तराखंड बेरोजगार संगठन करेगा धरना प्रदर्शन
लालकुआं तहसील परिसर में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन सरकार के खिलाफ धरना करने जा रहा है. बेरोजगार संगठन लॉकडाउन के चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने के बावजूद अभिभावकों से मनमाने तरीके से फीस लिए जाने को लेकर विरोध करेगा. साथ ही मामले को लेकर संगठन सरकार को ज्ञापन भेजेगा.
- रोटरी क्लब सयुंक्त अस्पताल को सौंपेगा कोरोना सुरक्षा किट
कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आज रोटरी क्लब कोरोना सुरक्षा किट बांटने जा रहा है. इसके तहत क्लब सयुंक्त अस्पताल को PPE Kits, N95 मास्क, सामान्य मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन मुहैया कराएगा.
- बजरंग दल चलाएगा स्वच्छता अभियान
पिथौरागढ़ में बजरंग दल की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता चंडाक क्षेत्र में साफ-सफाई करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे.
- विधायक जोशी बांटेंगे राशन
मसूरी में विधायक गणेश जोशी गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरित करेंगे. कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर असंगठित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों और गरीबों पर पड़ा है. काम बंद हो जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में लॉकडाउन लगने के बाद से कई लोग लगातार जरूरतमदों की मदद कर रहे हैं.
- जन अधिकार मंच करेगा धरना-प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जन अधिकार मंच धरना-प्रदर्शन करेगा. मंच तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों को बंद करने को लेकर मुखर है. जिसे लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर प्रदर्शन करेंगे.
- विधायक दल की बैठक आज
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार यानी आज सुबह साढ़े दस बजे विधायकों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक से उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दूरी बनाई है.
- कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मॉनसून रफ्तार पकड़ चुका है. मौसम विभाग की मानें तो विशेषकर नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है. जबकि, कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. वहीं, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, टिहरी में बारिश हो सकती है. अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश की संभावना है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आत्मनिर्भर भारत को लेकर त्रिस्तरीत पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ई-संवाद करेंगे. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे. विधायक गणेश जोशी राशन वितरित करेंगे. राजस्थान में विधायक दल की बैठक होनी है.
news today