- अपने विधानसभा दौरे पर रहेंगे प्रेमचंद अग्रवाल
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता और जन समर्थक भी मौजूद रहेंगे. वहीं, अपने दौरे में वो क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुन सकते हैं.
- सीमांत क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को लेकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन
चीन और नेपाल से सटे पिथौरागढ़ जिले के सीमांत इलाके संचार सुविधा से आज भी महरूम हैं. इन इलाकों में लोग नेपाली टेलीकॉम पर निर्भर है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने एसडीआरएफ के माध्यम से धारचूला और मुनस्यारी के संचार विहीन 49 गांवों के लिए सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए थे, लेकिन कॉल करना महंगा पड़ रहा है. वहीं, सीमांत क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को लेकर धारचूला के ग्रामीण जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे.
- सरकारी अस्पतालों में दीप जलाकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी के सरकारी अस्पतालों में कांग्रेसी दीप जलाकर प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश सरकार को आइना दिखाएंगे. साथ ही सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की मांग करेंगे.
- भाजयुमो चलाया स्वच्छता अभियान
पिथौरागढ़ में भाजयुमो की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान भाजयुमो चंडाक क्षेत्र में साफ-सफाई भी करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे.
- ग्रामीण करेंगे पौधरोपण
उत्तरकाशी में हरेला पर्व के तहत वन विभाग के सहयोग से विभिन्न गांव में ग्रामीण पौधरोपण करेंगे. बीते 6 जुलाई से हरेला पर्व के तहत विभिन्न आयोजनों की शुरुआत हो गई है. प्रदेश भर में यह कार्यक्रम करीब एक महीने तक चलेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद वन विभाग ने राज्य भर में फॉरेस्ट अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आम लोगों को भी पौधारोपण में जोड़ने के लिए कहा है.
- राज्य महिला आंदोलनकारी का प्रदर्शन
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य महिला आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. साथ ही लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. यहां कार्यक्रम दोपहर 12 बजे रखा गया है.
- चमोली में नियोजन समिति की बैठक
चमोली में आज नियोजन समिति की बैठक होगी. इस दौरन जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी बैठक लेंगी. जहां क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- बजरंग दल के कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन
खटीमा में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर में गौशाला निर्माण की मांग कर रहे हैं.
- मसूरी पालिका परिषद में आयोजित होगी बैठक
मसूरी पालिका परिषद में एक बैठक आयोजित होनी है. इस दौरान पटरी व्यापारियों को स्वरोजगार से जोड़ने पर बात की जाएगी. वहीं, मसूरी में राहुल-प्रियंका सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल प्रेस वार्ता करेंगे.
- बीजेपी जिलाध्यक्ष करेंगे पीसी
बीजेपी जिलाध्यक्ष संपत्त सिंह प्रेसवार्ता करेंगे. इस दौरान कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को आत्मनिर्भर भारत से जोड़ने पर चर्चा करेंगे. साथ ही उन्हें रोजगार और स्वरोगार से जोड़ने पर बात करेंगे.
- उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मॉनसून रफ्तार पकड़ने लगा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और चंपावत में कही-कही पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
- मरकज मामले में शामिल नागरिक कोर्ट में होंगे पेश
निजामुद्दीन मरकज के मामले में थाईलैंड और नेपाल के नागरिकों को साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है. ये सभी नागरिक निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे.
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कोरोना स्थिति पर करेंगे बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन सभी राज्यों से कोरोना स्थिति पर बातचीत करेंगे. साथ ही कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
प्रेमचंद अग्रवाल अपने विधानसभा दौरे पर रहेंगे. सीमांत क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे. चमोली में नियोजन समिति की बैठक होगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.
news today