उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

एनआईटी के स्थायी कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. नेपाली पेंशनरों के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल अंतिम दिन यानि आज ही खुला रहेगा. अरविंद पांडेय आज उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगे. वहीं, महंगाई को लेकर यूकेडी प्रदर्शन करेगी. जानिए इसके अलावा देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Jul 9, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 6:57 AM IST

  • HC में NIT मामले में होगी सुनवाई
    पौड़ी के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थायी कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कैंपस के स्थायी निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने के आदेश दिए थे.
    नैनीताल हाईकोर्ट.

  • नेपाली पेंशनरों के लिए आज ही खुला रहेगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल
    भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान नेपाली पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है. नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला है. वहीं, आठ से दस जुलाई तक निर्धारित समय के लिए धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट के पुल खोला गया है. जबकि, आज नेपाली पेंशनरों के लिए अंतिम मौका है.
    नेपाल सीमा.

  • उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगे अरविंद पांडेय
    शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. बता दें कि अरविंद हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा पर हैं. इसके तहत वो जगह-जगह पौधरोपण कर रहे हैं. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
    अरविंद पांडेय.

  • महंगाई को लेकर यूकेडी करेगी प्रदर्शन
    पिथौराढ़ जिला मुख्यालय में महंगाई के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वो केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. उधर, पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में लगातार प्रदर्शन कर रही है.
    यूकेडी.
  • कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
    इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल आज वेलमेड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टॉफ को सम्मानित करेगा. सभी लोग कोरोना संकट में योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि कोरोना महामारी में डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टॉफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी समेत कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. जिनका जगह-जगह सम्मान हो रहा है.
    कोरोना योद्धा सम्मानित.
  • कोटद्वार दौरे पर रहेंगे हरक सिंह रावत
    वन मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों अपने विधानसभा दौरे पर हैं. आज हरक सिंह रावत कोटद्वार में रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे राशन वितरित कर सकते हैं.
    हरक सिंह रावत.
  • यूपी में आज रात 10 बजे से फिर लगेगा लॉकडाउन
    उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. प्रदेश में शुक्रवार यानि आज रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान अस्पताल और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी.
    लॉकडाउन.

  • दिल्ली के कोविड-19 स्थिति पर समीक्षा
    गृह मंत्रालय आज दिल्ली के कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेगी. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 7 हजार पार कर चुका है. हालांकि, अब तक 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.
    दिल्ली में कोरोना.
  • मरकज में शामिल बांग्लादेशियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
    निजामुद्दीन मरकज के मामले में बांग्लादेश के नागरिकों को साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है. ये सभी नागरिक निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे.
    जमाती.
  • हरिद्वार में बीजेपी करेगी पीसी
    हरिद्वार में लक्सर रोड़ पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान एक प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
    बीजेपी.
Last Updated : Jul 10, 2020, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details