- उत्तराखंड सरकार की अहम कैबिनेट बैठक आज
उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण बैठक आज सचिवालय में आयोजित होगी. बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के साथ प्रवासियों के लिए रोजगार के रास्ते खोलने पर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं. जबकि, महाकुंभ को लेकर कई प्रस्वात लाए जा सकते हैं. यह बैठक 11:00 बजे आयोजित होगी.
- अमित शाह कोविड-19 की स्थिति पर करेंगे समीक्षा बैठक
गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे. इस दौरान NCR में कोरोना की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.
- HC में मोबाइल टावर मामले में सुनवाई
देहरादून के प्रेमनगर में नियम विरुद्ध तरीके से मोबाइल टावर लगाए जाने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मोबाइल टावर के रेडिएशन से होने वाले खतरे और मोबाइल टावर को हटाने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है. जिसपर आज सुनवाई होगी.
- अरविंद पांडेय वन महोत्सव के तहत करेंगे पौधरोपण
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज चमोली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित वन महोत्सव के तहत पौधरोपण करेंगे. साथ ही अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
- बीजेपी करेगी पौधरोपण
पिथौरागढ़ में हरेला पर्व कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज बीजेपी पौधरोपण करेगी. बीते 6 जुलाई से हरेला पर्व के तहत विभिन्न आयोजनों की शुरुआत हो गई है. प्रदेश भर में यह कार्यक्रम करीब एक महीने तक चलेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद वन विभाग ने राज्य भर में फॉरेस्ट अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आम लोगों को भी पौधरोपण से जोड़ने के लिए कहा है.
- आशा वर्कर्स करेंगी प्रदर्शन
चंपावत जिला मुख्यालय में आज आशा वर्कर प्रदर्शन करेंगी. आशा वर्कर्स को बर्खाश्त करने के आदेश के खिलाफ आशा वर्कर अब मैदान में उतर गई हैं. आशा वर्कर्स का कहना है कि वो इस महामारी में लगातार घर-घर जाकर लोगों की सेवा में लगी हुई हैं. बावजूद सरकार आशाओं को प्रोत्साहन करने के बजाय उनको निकालने का काम कर रही है. आशाओं ने कहा कि सुविधा के नाम पर आशा वर्करों को कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. यहां तक की मास्क और गलव्स भी वह अपने पैसे से खरीद कर इस्तेमाल कर रही हैं.
- महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
रामनगर में महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में लगातार प्रदर्शन कर रही है.
- सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सुनवाई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. शुक्रवार को सुनवाई पूरी होने के बाद सीजेएम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
सचिवालय में आज त्रिवेंद्र सरकार की अहम कैबिनेट बैठक होगी. नैनीताल हाईकोर्ट में मोबाइल टावर से संबंधित याचिका पर सुनवाई होगी. चंपावत में आशा वर्कर्स प्रदर्शन करेंगी. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सुनवाई होगी.
news today