- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के संबंध में करेंगे बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वरोजगार योजना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक शाम चार बजे सचिवालय में आयोजित की जाएगी. बता दें कोरोना काल और लॉकडाउन में प्रदेश लौटे प्रवासियों को लिए सरकार ने स्वरोजगार योजना शुरू की है.
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के संबंध में करेंगे बैठक - बीजेपी नेताओं की वर्चुअल रैली
मंगलवार को उत्तराखंड बीजेपी के कई बड़े नेता वर्चुअल रैली के माध्यम से विभिन्न विधासभाओं को संबोधित करेंगे. जिनमें केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' रामनगर विधानसभा, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और अल्मोड़ा लोकसभा सांसद अजय टम्टा डीडीहाट विधानसभा, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भीमताल विधानसभा, राजेन्द्र भंडारी लालकुआं और चौबट्टाखाल विधानसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी नेताओं की वर्चुअल रैली - सुमाड़ी एनआईटी स्थाई कैंपस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई
आज नैनीताल हाई कोर्ट में उत्तराखंड के श्रीनगर में सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में अहम सुनवाई होगी. कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाई कोर्ट में कैंपस के स्थाई निर्माण को लेकर जनहित याचिका दायर की थी. पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने का आदेश दिया था.
सुमाड़ी एनआईटी स्थाई कैंपस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई - अरविंद पांडे का पिथौरागढ़ दौरा
पिथौरागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री व विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज जिले के दौरे पर रहेंगे. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. साथ ही वे अधिकारियों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं.
अरविंद पांडे का पिथौरागढ़ दौरा - प्रधान, प्रशासन और विधायक की त्रिपक्षीय वार्ता
आज गंगोत्री विधायक मनरेगा के खिलाफ चल रहे प्रधानों के धरने को लेकर प्रशासन और प्रधानों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे. इस त्रिपक्षीय वार्ता से उम्मीद जताई जा रही है कि ये सफल होगी और जरूर ही इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.
प्रधान,प्रशासन और विधायक की त्रिपक्षीय वार्ता - जनता को जागरुक करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसे लेकर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन चला रही है. आज, रामनगर, खटीमा और पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर जनता को जागरुक करेंगे.
जनता को जागरुक करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता - रोडवेज परिसर में एक दिवसीय धरना
उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. मंगलवार को परिवहन निगम के कर्मचारी वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर रोडवेज परिसर में एक दिवसीय धरना देंगे.
रोडवेज परिसर में एक दिवसीय धरना - मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान
देश में भले ही लॉकडाउन की प्रकिया चल रही हो, मगर कोरोना से बचने के लिए केंद्र सरकार ने तमाम तरह की गाइडलाइन जारी की है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इनमें से प्रमुख हैं. उत्तराखंड पुलिस इसका कड़ाई से पालन करवा रही है. टिहरी में भी मास्क न पहनने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. आज से पुलिस मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी.
मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान - आत्मनिर्भर भारत अभियान संगोष्ठि प्रतियोगिता का समापन समारोह
मंगलावार को रुद्रपुर में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर संगोष्ठि एवं प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. महाविद्यालय के सभागार में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
आत्मनिर्भर भारत अभियान संगोष्टि प्रतियोगिता का समापन समारोह - चमोली में दूसरे दिन भी जारी रहेगा साहसिक खेलों का प्रशिक्षण
चमोली में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहेगा. दूसरे दिन रॉक क्लाइम्बिंग सहित अन्य साहिसिक क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बता दें औली रोड पर इन दिनों आईटीबीपी के जवान साहसिक क्रियाकलापों का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
चमोली में दूसरे दिन भी जारी रहेगा साहसिक खेलों का प्रशिक्षण - दिल्ली हाई कोर्ट में अहम सुनवाई
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए दो महीने का और समय देने को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन को रद्द किए जाने की मांग करने वाली याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है.
दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई