उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई लोगों की बैठक बुलाई है. जबकि, शहीद यमुना प्रसाद पनेरु का आज अंतिम संस्कार होगा. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. जानिए इसके अलावा आज क्या कुछ रहेगा खास.

news today
खास खबरें

By

Published : Jun 14, 2020, 7:00 AM IST

अमित शाह की कोरोना को लेकर सीएम केजरीवाल के साथ हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए अब गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक बुलाई है. यह बैठक आज सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल समेत कई लोग शामिल रहेंगे.

अमित शाह.

शहीद यमुना प्रसाद पनेरु का आज होगा अंतिम संस्कार
शहीद यमुना प्रसाद पनेरु का आज रानीबाग चित्र शीला घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु 6 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे. जो उत्तरी कश्मीर के गुरेज (बांडीपोर) सेक्टर में गुरुवार को एलओसी पर अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे, तभी पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान उनका पैर फिसला और गहरी खाई में जा गिर गए थे. शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अलावा जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंच सकते हैं.

शहीद यमुना प्रसाद पनेरु.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आज से करें जानवरों का दीदार
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक कॉर्बेट के जानवरों का दीदार कर सकेंगे. पर्यटक बिजरानी, पाखरो, ढेला, झिरना जोन में ही डे विजिट कर पाएंगे. सुरक्षा को देखते हुए रात्रि विश्राम पर रोक लगाई गई है. कोरोना के चलते बीते 18 मार्च को पार्क बंद कर दिया था. एनटीसीए की नई गाइडलाइन के अनुसार, 14 से 30 जून तक पार्क डे विजिट के लिए खोला जाएगा. बच्चों-बुजुर्गों को पार्क में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जबकि, वाहनों में सैनिटाइजेशन के बाद ही पर्यटक बैठ सकेंगे. हर पर्यटक के पास माक्स होना जरूरी होगा.

टाइगर.

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में बाजार रहेगा बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र को शनिवार और रविवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान दो दिनों तक पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा. पिछले हफ्ते भी बंद के दौरान शहर को सैनिटाइज किया गया था. आज भी सैनिटाइज का काम किया जाएगा. इस दौरान शहरी क्षेत्र में केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें खुलेंगी.

देहरादून शहर.

उत्तरकाशी बाजार आज रहेगी बंद, नगर व्यापार मंडल ने लिया निर्णय
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के बाजार रविवार को बंद रहेंगे. अनलॉक-1.0 में बाजार खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. साथ ही संक्रमण के खतरे को देखते हुए व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि जिस तरह से देहरादून में दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी की गई है. उसी तर्ज पर उत्तरकाशी मुख्यालय के बाजार भी रविवार को बंद रहेगी. इस दौरान सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे.

उत्तरकाशी.

हैड़ाखान में ग्रामीण श्रमदान कर सड़क की करेंगे मरम्मत
नैनीताल के हैड़ाखान में ग्रामीण बीते 6 महीने से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाई है. मामले में कोई कार्रवाई न होता देख अब ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क दुरुस्त करने की ठानी है. आज से ग्रामीण सरकार को आईना दिखाने के लिए सड़क पर काम शुरू करेंगे.

सड़क निर्माण.

पीएमजीएसवाई और जल संस्थान के खिलाफ ग्रामीणों का धरना
बड़कोट तहसील के राना गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना जारी है. ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई और जल संस्थान पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दोनों विभाग मिलकर उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर रहे हैं. जल संस्थान की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. कई बार विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में बताया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

धरना.

यूपी CM योगी आदित्यनाथ कोरोना स्थिति पर लेंगे समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक लेंगे. यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 12 हजार पार हो चुकी है. जबकि, प्रदेश में अब तक कोरोना से साढ़े तीन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

योगी आदित्यनाथ.

आज मनाया जाएगा विश्व रक्तदाता दिवस
हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया है. विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. साथ ही रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है. विश्व रक्तदान दिवस को पहली बार साल 2004 में मनाया गया. इस बार की थीम 'सुरक्षि‍त रक्त, बचाए जीवन', है.

रक्तादाता दिवस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details