- सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में खर्चों में कटौती करने के उद्देश्य से प्रदेश में नियमित नियुक्तियों और नए पदों के सृजन पर रोक लगा दी है. इसके बदले में सरकार आउट सोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करेगी. राज्य सरकार के इस फैसले का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी ठेकेदारी प्रथा के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने जा रही है.
- डेंगू से बचाव को लेकर नगर निगम ने कसी कमर
महापौर सुनील उनियाल गामा वार्ड संख्या-51 से वार्ड संख्या 100 तक पार्षदों के साथ की डेंगू को लेकर बैठक लेंगे. साथ ही बैठक में डेंगू से बचाव के लिए सुझाव भी लेंगे. वहीं, वार्डों की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा.
- नैनीताल में सूर्यग्रहण को लेकर चर्चा
नैनीताल के एरिज में साल के सबसे बड़ी सूर्यग्रहण को लेकर चर्चा होगी. सूर्य ग्रहण पर वैज्ञानिकों की खास नजर रहेगी.
- आज मनाया जाएगा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने विश्व से बाल श्रम को खत्म करने और इस ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए इसका शुभारंभ किया था.
- उत्तराखंड के कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं भारी हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी है.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - congress protest
नियमित नियुक्तियों और नए पदों के सृजन पर रोक लगाने के विरोध में कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन करेगी. जबकि, डेंगू की तैयारियों को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा बैठक लेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.
news today