- LAC पर तनाव कम करने के लिए आज सुबह 9 बजे भारत-चीन में होगी वार्ता
भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के शीर्ष जनरलों की शनिवार को बैठक होने जा रही है. दोनों देशों की सेनाएं भारत-चीन सीमा पर बने गतिरोध के कारण तनाव की स्थिति को कम करने की कोशिश में जुटी हैं. कॉर्प कमांडर स्तर की ये बैठक आज सुबह 9 बजे होगी. चीन का प्रतिनिधित्व मेजर जनरल लियू लिन करेंगे. तो वहीं भारत का लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह प्रतिनिधित्व करेंगे. ये बैठक चीन के मोल्डो में होगी, जो लद्दाख के चुशूल के सामने है.
- सांसद अजय टम्टा करेंगे हाइटेक एक्सरे मशीन का उद्घाटन
अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में सांसद अजय टम्टा हाइटेक एक्सरे मशीन का उद्घाटन करेंगे. इस मशीन के लगने के बाद मरीजों को काफी सहलूयित मिलेगी.
- देहरादून बाजार आज रहेगा बंद
देहरादून में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने हफ्ते के दो दिन यानि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. जबकि, इन दो दिनों में पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा.
- उत्तराखंड में आज से शुरू होगी हाथियों की गणना
उत्तराखंड के जंगलों में आज से हाथियों को तलाशने का काम शुरू होगा. कार्बेट और राजाजी पार्क के अलावा 15 फॉरेस्ट डिवीजन में बीट के हिसाब से महकमा हाथियों की गणना में जुटेगा. खास बात ये है कि गणना में शामिल कुछ डिवीजन ऐसी भी है. जिनका अधिकांश हिस्सा पर्वतीय क्षेत्र में आता है. लेकिन कुछ जंगल मैदानी वन प्रभाग से सटा होने की वजह से बॉर्डर पर हाथियों का मूवमेंट चेक किया जाएगा. वहीं, गिनती के दौरान नर और मादा के अनुपात पर खास फोकस रहेगा.
- IMA में परेड की होगी रिहर्सल, रूट रहेगा डायवर्ट
13 जून को आइएमए में पासिंग आउट परेड होनी है. जिसके चलते 6 जून से आइएमए में परेड की रिहर्सल होगी. पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात प्लान तैयार किया गया है. जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. परेड के दौरान आइएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा और जीरो जोन रहेगा.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - देहरादून बाजार बंद
LAC पर तनाव के बीच भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के शीर्ष जनरलों की आज बैठक होने जा रही है. जबकि, सांसद अजय टम्टा हाइटेक एक्सरे मशीन का उद्घाटन करेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास.
न्यूज टुडे