- दिल्ली में 'वृक्षारोपण अभियान'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में 'वृक्षारोपण अभियान' का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहेंगे.
- कार्यकर्ताओं से मुलाकात
उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- कोरोना को लेकर बैठक
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी आज सचिवालय में कोरोना को लेकर अधिकारियों संग अहम बैठक करेंगे और कोरोना की रोकथाम पर चर्चा करेंगे.
- नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई
स्वामी चिदानंद द्वारा वन भूमि में किए गए अतिक्रमण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने स्वामी चिदानंद द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिया था.
- आपदाग्रस्त इलाकों की समीक्षा
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हुए राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान आपदाग्रस्त टांगा क्षेत्र में चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा.
- भूस्खलन जोन का निरीक्षण
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में हिलेरी पार्क के पास हुए भूस्खलन से बिजली के खंभों को नुकसान हुआ है. विद्युत विभाग की टीम और पिटकुल की टीम निरीक्षण कर खंभों की मरम्मत का काम करेगी.
- एसडीएम से मिलेंगे अभिभावक
मसूरी में अंग्रेजी स्कूलों की मनमानी के कारण अभिभावक परेशान हैं और मनमानी को लेकर मसूरी अभिभावक संघ एसडीएम से मुलाकात करेगा. साथ ही फीस माफी की मांग करेगा.
- रामनगर में धरना-प्रदर्शन
देवभूमि व्यापार मंडल एसडीएम, सीओ और कोतवाल के उत्पीड़न से परेशान होकर रामनगर तहसील में धरना-प्रदर्शन करेंगे और तीनों अधिकारियों को हटाने की मांग करेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - स्वामी चिदानंद द्वारा वन भूमि में किए गए अतिक्रमण
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 'वृक्षारोपण अभियान' का शुभारंभ करेंगे. स्वामी चिदानंद द्वारा वन भूमि में किए गए अतिक्रमण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
NEWS TODAY