बीजेपी हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. प्रदेश की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और संगठन महामंत्री अजय कुमार शामिल होंगे. बैठक में पार्टी की रीति-नीति और उपलब्धियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्मार्ट सिटी के तहत बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम, कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी है. विभिन्न योजनाओं को लेकर केंद्र में करेंगे बात. दिल्ली में हिमाद्रि इम्पोरियम का उद्घाटन करेंगे.
‘हुनर हाट’ का उद्घाटन
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में 26वें हुनर हाट का उद्घाटन करेंगे. उत्तराखंड सहित देश के 31 से अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शानदार स्वदेशी उत्पादों के साथ शामिल हो रहे हैं. 20 फरवरी से हो चुकी है हुनर हाट की शुरुआत.
चमोली आपदा रेस्क्यू
चमोली जल प्रलय के बाद आज रेस्क्यू एंड रिलीज ऑपरेशन का 15वां दिन. अबतक 62 शव बरामद.
रैंकर्स परीक्षा का आयोजन
उत्तराखंड पुलिस विभागीय रैंकर्स पदोन्नति लिखित परीक्षा आज आयोजित होगी. UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) कर रहा आयोजन. देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर और टिहरी के 34 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा.