ऋषिकेश:शहर में व्यापार सभा में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान ऋषिकेश से चौथी बार विजयी हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया. कार्यक्रम में रंग लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी गई.
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर बधाई दी. वहीं विधायक ने वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जितना सौभाग्य की बात है. इस जीत में उन्हें प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.