आगरा/हाथरस: लोकससभा चुनाव 2019 के लिये दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हुआ. देशभर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई जगहों से अनोखी तस्वीरें भी सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा और हाथरस में एक नवविवाहिता शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचीं. ऐसी ही एक तस्वीर आगरा से भी सामने आई है, यहां फेरों से पहले महिला ने वोट डालने को तरजीह दी.
उत्तर प्रदेश के दो जिलों से नवविवाहिताओं के मतदान की तस्वीर सामने आई है. एक नव-विवाहिता वर्तिका रावत अपने भाई खगेंद्र शास्त्री की गोद में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची तो दूसरी महिला भी हाथ में मेहंदी रचाए शादी से पहले मतदान करने पहुंची.