उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेहंदी संग चढ़ा लोकतंत्र का रंग, लाल जोड़े में वोट डालने पहुंची दुल्हन - UPA

मतदान के दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई अनोखी तस्वीरें भी सामने आईं. आगरा और हाथरस में दो नवविवाहिताएं भी शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचीं.

Hathras Up

By

Published : Apr 18, 2019, 5:29 PM IST

आगरा/हाथरस: लोकससभा चुनाव 2019 के लिये दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हुआ. देशभर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई जगहों से अनोखी तस्वीरें भी सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा और हाथरस में एक नवविवाहिता शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचीं. ऐसी ही एक तस्वीर आगरा से भी सामने आई है, यहां फेरों से पहले महिला ने वोट डालने को तरजीह दी.

नवविवाहिता ने खास अंदाज में किया मतदान

उत्तर प्रदेश के दो जिलों से नवविवाहिताओं के मतदान की तस्वीर सामने आई है. एक नव-विवाहिता वर्तिका रावत अपने भाई खगेंद्र शास्त्री की गोद में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची तो दूसरी महिला भी हाथ में मेहंदी रचाए शादी से पहले मतदान करने पहुंची.

पढ़ें- बहुत देर हो जाएगी जबतक जागेंगे हम, फूलों की घाटी को तबतक बर्बाद कर देगा ये 'दानव'

बता दें कि 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के लिये दूसरे चरण का मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में बिजनौर, फतेहपुर सिकरी, आगरा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, अमरोहा और हाथरस में मतदान किया गया. आपको बता दें कि दूसरे चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details