उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने ससुराल में लगाई फांसी, 3 महीने पहले हुई थी शादी

देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक नवविवाहिता ने अपनी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने का कारण पता नहीं चल सका है.

dehradun news
नवविवाहिता ने लगाई फांसी.

By

Published : Jun 25, 2020, 1:19 PM IST

देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक नवविवाहिता ने अपनी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी: अचानक बढ़ा गौला नदी का जलस्तर, मजदूरों और वाहन स्वामियों ने भागकर बचाई जान

22 वर्षीय युवती की शादी 3 महीने पहले पटेलनगर निवासी जसवंत के साथ हुई थी. जसवंत की डिस्पेंसरी रोड पर कपड़ों की दुकान है. बुधवार देर रात खाना खाने के बाद नवविवाहिता अपने कमरे में चली गई और थोड़ी देर बाद जब पति ने कमरे में जाकर देखा तो उसकी पत्नी फांसी से लटकती मिली. परिजनों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री) की टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी ओर वीडियोग्राफी कराई.

बता दें कि 3 महीने पहले हुई शादी के कारण पुलिस ने मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी है. थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि युवती की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details