देहरादून: सल्ट विधानसभा उपचुनाव में जीते नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना आज शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी. जिस पर हुए उपचुनाव के बाद महेश जीना विधानसभा पहुंचे हैं.
आज महेश जीना विधायक के रूप में पद और गोपनियता की शपथ लेंगे. शपथ से पहले विधायक महेश जीना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सल्ट विधानसभा की कुछ समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री तीरथ रावत से चर्चा की.