उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के बाद पहली खुली बैठक, ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं - panchayat election meeting rishikesh

पंचायत चुनाव के बाद पहली बार खुली बैठक आयोजित हुई. जिसमें ग्रामीणों ने बेबाकी से अपने-अपने इलाकों की समस्याओं को रखा.

election
बैठक

By

Published : Jan 13, 2020, 11:46 PM IST

ऋषिकेश: ग्राम सभा गढी मयचक और श्यामपुर में ग्राम पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए पहली बैठक रखी गई. जिसमें सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. इस दौरान ग्रामीणों की समस्या की सुनवाई और निवारण के लिए खंड विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे के साथ-साथ ग्राम प्रधान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही ग्रामीणों को कई योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया.

पंचायत चुनाव परिणाम के बाद पहली बार हुई खुली बैठक.

ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना और मनरेगा जैसी कई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया. बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और जल्द निवारण का आश्वासन भी दिया गया. गांव में होने वाली मुख्य समस्याओं के अंतर्गत टूटी नहरें, जलभराव और आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान आदि मुख्य समस्याएं रही.

ये भी पढ़ें:मसूरी में बदला मौसम का मिजाज: बारिश के साथ ओलावृष्टि, बर्फबारी की उम्मीद

बैठक में सुनवाई करने पहुंची खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत की पहली खुली बैठक रखी गयी है. जिसमें ग्रामीणों ने खुले मंच के जरिए अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. जिनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details