उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव में निर्वाचित 11 BDC सदस्य बीजेपी में शामिल, मिशन 2024 में जुटी BJP - निर्दलीय क्षेत्र पंचायत सदस्य बीजेपी में शामिल

हरिद्वार पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर क्षेत्र पंचायत सदस्य बने 11 नवनिर्वाचित लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है. इसके बाद बीजेपी अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को साधने में जुट गई है.

Haridwar Panchayat Election
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 10:16 PM IST

देहरादूनः हरिद्वार पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को साधने में जुट गई है. यही वजह है कि हरिद्वार में लगातार बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है. आज भी हरिद्वार से नवनिर्वाचित 11 निर्दलीय क्षेत्र पंचायत सदस्य बीजेपी में शामिल हुए. उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरिद्वार जिला पंचायत में बहुमत सुनिश्चित करने के बाद पार्टी सभी ब्लॉकों में परचम लहराने जा रही है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख नदीम, पप्पू, इकराम, अब्दुल, दिलशाद, यूसुफ, अमजद, सत्तार, शाहनवाज, सुलेमान ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण (BDC members join BJP) की. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी धर्म व जाति का भेदभाव किए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं, उसी का नतीजा है काफी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधि बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने सभी नए सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पार्टी और सरकार उनकी भावनाओं का उचित सम्मान करेगी.

विजयी प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद बसपा में खींचतान, विधायक ने प्रदेश नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप

इस मौके पर पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे (Haridwar Panchayat Election) साबित कर रहे हैं कि जनता दिल्ली से लेकर गांव तक बीजेपी की सरकार चाहती है. हम विश्वास दिलाते हैं कि केंद्र व राज्य सरकार के चहुमुखी विकास कार्यों को पंचायतों के माध्यम से घर-घर अधिक पैमाने पर चलाया जाएगा. वहीं, सदस्यता कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानंद जोशी, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स आदि मौजूद रहे.

सीएम धामी से विजय प्रत्याशियों ने की मुलाकात: मुख्यमंत्री धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में हरिद्वार पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों ने भेंट की. इस मौके मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में हम सबको सहयोगी बनना होगा. हमें जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने का प्रयास करना है.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल, श्रीमती कल्पना सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 3, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details