ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है, लेकिन नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर पहली बरसात में ही खामी नजर आने लगी है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, अधिकारियों ने इसे छोटी कमी बताया है और दलील दे रहे है कि नए पुल में इस तरह की दिक्कतें आती हैं.
दरअसल, बुधवार को नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर एक जगह डामर बैठ गया, जिससे उक्त स्थान पर गड्ढा बना गया. इसकी तस्वीर लेकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होते ही निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने शुरू हुए. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण के अधिकारियों तक भी पहुंची. तत्काल अधिकारियों ने संबंधित निर्माण एजेंसी के माध्यम से गड्ढे की मरम्मत करा कर उसे भर दिया.