देहरादूनःबीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत. बैठक में खासकर प्रदेश में संगठन के लिहाज से 5 नए जिले बनाए जाने पर सहमति बनी है.
उत्तराखंड बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने ( BJP State President in Uttarakhand) और नई टीम के गठन के बाद प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के साथ बैठक (State Office Bearers And District Heads Meeting) की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami), सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा (Uttarakhand BJP Co incharge Rekha Verma) समेत सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे.