उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के नवनियुक्त नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला ने संभाली जिम्मेदारी - Newly appointed Municipal Commissioner of Dehradun Municipal Corporation Abhishek Rohilla

देहरादून नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला ने पदभार ग्रहण कर लिया है.

newly-appointed-municipal-commissioner-abhishek-rohilla-took-charge
भिषेक रोहिल्ला ने संभाली जिम्मेदारी

By

Published : Aug 2, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून: नवनियुक्त नगर आयुक्त आईएएस अभिषेक रोहिल्ला ने आज पदभार ग्रहण किया. इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी नवनियुक्त नगर आयुक्त को बधाई देने पहुंचे. पदभार ग्रहण करने के बाद अभिषेक रोहिला ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं.

बता दें अभिषेक रोहिला 2015 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे देहरादून जिले में सिटी मजिस्ट्रेट और महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. नगर आयुक्त ने देर शाम ही निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नगर निगम में मीटिंग रखी है. मॉनसून के लिहाज से मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.

नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला ने संभाली जिम्मेदारी.

पढ़ें-ये भी पढ़ें:पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, रविवार को लेंगे शपथ

रोहिला का कहना है कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे. नवनियुक्त नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला का कहना है कि शहर में स्वच्छता और जलभराव जैसी स्थितियों से निपटना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बारिश के मौसम में डेंगू होने का खतरा रहता है, डेंगू के बचाव के लिए भी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details