देहरादून: 30 नवंबर को आईपीएस अशोक कुमार उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे. DGP अनिल कुमार रतूड़ी आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. IPS अशोक कुमार को उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों (बीएसएफ और सीआरपीएफ) के साथ काम करने का अनुभव है.
मौजूदा डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के बाद उत्तराखंड पुलिस की कमान तेजतर्रार वरिष्ठ आईपीएस अशोक कुमार के हाथों में आ जाएगी. ऐसे में अपने 3 साल के डीजीपी कार्यकाल में कौन सी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी इसको लेकर ईटीवी भारत ने नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार से खास बातचीत की है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अशोक कुमार ने अपनी प्राथमिकता में पीड़ितों को न्याय दिलाना सर्वोपरि बताया है. इसके साथ ही उन्होंने आधुनिक पुलिसिंग और देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक भावनाओं को आगे रखकर राज्य में बेहतर कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाने की बात भी कही. आईपीएस अशोक कुमार ने उत्तर भारत से उत्तराखंड में पनाह लेने वाले अपराधियों पर नकेल कसने और उनके वर्चस्व को खत्म करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें:कर्तव्यनिष्ठा लाई सफलता के नजदीक, ऐसा रहा अशोक कुमार का DGP बनने तक का सफर