देहरादून:राजधानी देहरादून के नए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी दफ्तर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया है. डॉ. आर राजेश कुमार साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को आम जनता से मधुर व्यवहार और समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा है कि अगर किसी अधिकारी का व्यवहार आम जनता के प्रति मधुर नहीं होगा तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोक सेवक का धर्म जनता की सेवा है. गौर हो कि डॉ. आर राजेश कुमार को साल 2013 में आई आपदा से निपटने का अच्छा अनुभव है. डॉ. आर राजेश कुमार साल 2012 से 13 तक उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी रहे हैं.
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि जब से उनकी नियुक्ति हुई है वो ज्यादातर पहाड़ी जिलों में ही रहे हैं. दूरस्थ से दूरस्थ गांवों में भ्रमण किया है. उन्होंने बताया कि वो पिथौरागढ़ जनपद के दूरस्थ गांव गुंजी तक 62 किलोमीटर पैदल गये हैं. उस वक्त वहां पर सड़क नहीं थी. व्यास वैली भी वो पैदल ही गए हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ की पीड़ा से भलीभांति परिचित हैं. इसलिए जमीन से जुड़े रहने में उनको आसानी होगी.