देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना काल में देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी तरह के रोजगार और व्यापार प्रभावित होने के वजह से बैंकिंग स्थिति भी बेहद मंदी के दौर से गुजर रही है. ऐसे में रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों उभारने के दृष्टिगत होम लोन में रेपो दर बेहद कम करने के चलते हाउसिंग लोन पिछले 15 साल के सबसे न्यूनतम ब्याज दर पर आ गया हैं. अब यह समय घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. अधिकांश राष्ट्रीयकृत बैंक लगभग 8 से 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से इन दिनों आवास ऋण देने जा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा फायदा लंबी अवधि के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों को होने वाला है. इतना ही नहीं सस्ते आवास ऋण के चलते बैंकों से लेकर रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन कारोबार को उभारने का भी है अच्छा मौका है.
जानकारों ने बताया होम लोन सस्ते होने से ग्राहकों से लेकर रियल स्टेट कारोबार को फायदा
लॉकडाउन के चलते पिछले 15 साल के सबसे न्यूनतम स्तर पर आने वाले आवास ऋण के संबंध में देहरादून एसबीआई बैंक इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र डीडोन ने बताया कि ग्राहकों से लेकर रियल एस्टेट बिल्डर के लिए यह राहत भरी खबर है. मौजूदा समय में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दरमियान अधिकांश रोजगार, व्यापार और नौकरियों में भारी मंदी आने के कारण बैंकों की हालत भी खस्ताहाल है. ऐसे में रिजर्व बैंक द्वारा होम लोन में रेपो दर बेहद कम करने के दृष्टिगत घर खरीदने के सपना संजोने वाले के लोगों के लिए आवास में ऋण लेने का यह सबसे बेहतर सुनहरा मौका है. बैंकों में ब्याज निचले स्तर आने के मद्देनजर पहले से मंदी के दौर से गुजर रहे रियल स्टेट कारोबार में बूम आ सकता हैं. इतना ही नहीं श्रमिक मजदूर और कंस्ट्रक्शन सप्लाई से जुड़े व्यापार में भी उछाल आने की प्रबल संभावना है.