उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: 15 साल में सबसे न्यूनतम दर पर बैंक होम लोन, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा - Dehradun SBI Bank

रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों उभारने के दृष्टिगत होम लोन में रेपो दर बेहद कम करने के चलते हाउसिंग लोन पिछले 15 साल के सबसे न्यूनतम ब्याज दर पर आ गया है. अब यह समय घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका है.

न्यूतम बैंक होम लोन
न्यूतम बैंक होम लोन

By

Published : Jun 21, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 9:54 AM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना काल में देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी तरह के रोजगार और व्यापार प्रभावित होने के वजह से बैंकिंग स्थिति भी बेहद मंदी के दौर से गुजर रही है. ऐसे में रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों उभारने के दृष्टिगत होम लोन में रेपो दर बेहद कम करने के चलते हाउसिंग लोन पिछले 15 साल के सबसे न्यूनतम ब्याज दर पर आ गया हैं. अब यह समय घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. अधिकांश राष्ट्रीयकृत बैंक लगभग 8 से 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से इन दिनों आवास ऋण देने जा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा फायदा लंबी अवधि के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों को होने वाला है. इतना ही नहीं सस्ते आवास ऋण के चलते बैंकों से लेकर रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन कारोबार को उभारने का भी है अच्छा मौका है.

न्यूतम बैंक होम लोन

जानकारों ने बताया होम लोन सस्ते होने से ग्राहकों से लेकर रियल स्टेट कारोबार को फायदा

लॉकडाउन के चलते पिछले 15 साल के सबसे न्यूनतम स्तर पर आने वाले आवास ऋण के संबंध में देहरादून एसबीआई बैंक इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र डीडोन ने बताया कि ग्राहकों से लेकर रियल एस्टेट बिल्डर के लिए यह राहत भरी खबर है. मौजूदा समय में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दरमियान अधिकांश रोजगार, व्यापार और नौकरियों में भारी मंदी आने के कारण बैंकों की हालत भी खस्ताहाल है. ऐसे में रिजर्व बैंक द्वारा होम लोन में रेपो दर बेहद कम करने के दृष्टिगत घर खरीदने के सपना संजोने वाले के लोगों के लिए आवास में ऋण लेने का यह सबसे बेहतर सुनहरा मौका है. बैंकों में ब्याज निचले स्तर आने के मद्देनजर पहले से मंदी के दौर से गुजर रहे रियल स्टेट कारोबार में बूम आ सकता हैं. इतना ही नहीं श्रमिक मजदूर और कंस्ट्रक्शन सप्लाई से जुड़े व्यापार में भी उछाल आने की प्रबल संभावना है.

विशेषज्ञ ने कहा लंबे समय तक आवास बैंक ऋण लेने वालों को लाखों का फायदा

लॉकडाउन के चलते बैंकों से मिलने वाले सस्ते होम लोन लेने वाले ग्राहकों ना सिर्फ EMI में अच्छा खासा फायदा होगा. बल्कि 25 से 30 साल लंबे समय तक आवास ऋण लेने वालों को इस योजना के तहत लाखों रुपये का बोझ कम होगा.

बैंक विशेषज्ञ ने कहा सस्ते होम लोन के चलते बैंकों को भी मंदी से उबरने का मौका

वहीं, कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते ग्राहकों को सस्ते होमलोन देने के चलते मंदी के दौर से गुजरने वाले बैंकों को भी उभारने का यह अच्छा समय है. एसबीआई इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र डीडोन के मुताबिक, इस योजना के तहत बैंकों को होम लोन लेने वाले ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details