उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने नवजात बच्ची को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 4, 2020, 5:01 PM IST

देहरादून:नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में पड़ा हुआ देखा. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को उठाया और उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें-काशीपुर: घरों पर गिर रहे पत्थर, शरारत या कुछ और ?

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि सारथी विहार के पास एक नवजात बच्ची सड़क किनारे पड़ी हुई है. वे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को पास के ही कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है. बच्ची की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

थाना प्रभारी गुसाईं के मुताबिक, फिलहाल बच्ची को सड़क किनारे फेंकने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इतना ही घटना के संबंध में आसपास के इलाके में पूछताछ कर बच्ची को सड़क किनारे फेंकने वालों की तलाश कर आगे की जांच पड़ताल जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details