बाथरूम में बच्ची को पैदा कर कलयुगी मां फरार. विकासनगरःनवरात्रि में भले ही कन्याओं को पूजा जाता हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कन्या को पैदा कर फरार हो रहे हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला विकासनगर के उप जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां बाथरूम में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई. अब नवजात बच्ची को देहरादून रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, विकासनगर के उप जिला अस्पताल में आज सुबह करीब 8 बजे एक सफाई कर्मी शौचालय के पास पहुंचा तो उन्हें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जब सफाई कर्मी ने पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची शौचालय में पड़ी हुई थी. जिसे देख सफाई कर्मी हैरान रह गया और तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को सूचना दी.
वहीं, सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और नवजात बच्ची को शिशु वॉर्ड में लेकर जाकर इलाज शुरू किया. विकासनगर उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार ने सफाई कर्मी को एक नवजात मिला है. अस्पताल में बच्ची का इलाज किया गया. वहीं, एक सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने नवजात को आवश्यक इलाज के लिए देहरादून पहुंचाया.
मामले में विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से सूचना मिली थी कि एक शिशु को कोई अज्ञात महिला जन्म देने के बाद बाथरूम में छोड़कर फरार हो गई है. अभी विकासनगर अस्पताल प्रशासन की ओर से तहरीर नहीं मिली है. बच्ची की मां कौन है? इसकी जानकारी हासिल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकलयुगी मां ने 9 लाख में कर दिया ममता का सौदा, सलाखों के पीछे पहुंचे 4 लोग