देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ अब नवजात बच्चों की देखभाल में भी जुट गई है. देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के बंजारावाला स्थित एक मकान के बाहर किसी ने नवजात बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजारावाला के राजेश्वरीपुरम इलाके में आशीष नाम के व्यक्ति के घर के बाहर एक नवजात बच्चा लावारिस हालात में मिला है. मौके पर पहुंचे पटेलनगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बाल कल्याण विभाग को सूचना देते हुए नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्वस्थ बताई जा रही है.