ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट के पास गुरुवार को गंगा किनारे नवजात का शव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऋषिकेश में गंगा किनारे मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - ऋषिकेश में नवजात का शव मिला
अभीतक बच्चे की मौत के कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऋषिकेश:
पुलिस के मुताबिक, नवजात कुछ घंटों का ही लग रहा है. हालांकि, कौन इसे यहां फेंककर गया है, इसकी बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. नवजात की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा. वहीं, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि ऋषिकेश में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है. कुछ दिनों पहले लक्ष्मण झूला इलाके के भी एक नवजात बच्चे सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था, जिसके पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.