उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: नए साल के मौके पर फूलों से हुआ नीलकंठ महादेव का श्रृंगार

नये साल के मौके पर नीलकंठ महादेव के मंदिर को फूलों (Neelkanth temple decorated with flowers) से सजाया गया है. यहां भगवान शिव का श्रृंगार गुलाब, गेंदा सहित कई अन्य फूलों से किया गया. साथ ही मंदिर में फूलों से 2023 लिखा (2023 written with flowers in Neelkanth temple) गया है. मंदिर की ये तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है

Etv Bharat
नीलकंठ मंदिर में फूलों से किया गया नये साल का स्वागत

By

Published : Dec 31, 2022, 10:17 PM IST

ऋषिकेश: नये साल के जश्न को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखने मिल रहा है. इसी बीच एक बेहतरीन तस्वीर नीलकंठ महादेव मंदिर(Neelkanth Mahadev Temple) से सामने आई है. नीलकंठ महादेव मंदिर के भीतर शिवलिंग का श्रृंगार खूबसूरत तस्वीरों से किया गया है, जहां फूलों से बड़े ही खूबसूरत ढंग से 2023 लिखा है. यह तस्वीर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

न्यू ईयर 2023 को सभी लोग अलग-अलग अंदाज से मना रहे हैं. लोगों की मौज मस्ती के बीच एक धार्मिक तस्वीर भी सामने आ रही है, जो नीलकंठ महादेव मंदिर की है. मंदिर प्रशासन ने नीलकंठ मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग को 2023 नव वर्ष के रूप में श्रृंगार करते हुए आकर्षक फूलों से श्रृंगार किया है. नीलकंठ से आई यह तस्वीर सभी को खूब पसंद आ रही है.

पढे़ं-ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात

नीलकंठ महादेव मंदिर(Neelkanth Mahadev Temple) के महंत शिवानंद गिरि ने बताया आज नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव की आरती के बाद शिव लिंग का श्रृंगार गुलाब, गेंदा सहित कई अन्य फूलों से किया गया. उन्होंने कहा नव वर्ष 2023 सभी के जीवन में खुशहाली लाए. पूरा विश्व इस कोरोना से मुक्ति पाये. इसको लेकर भगवान शिव से प्रार्थना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details