मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. नए साल के मौके पर मसूरी में सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा. मसूरी में शुक्रवार सुबह से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था. मसूरी माल रोड पर दिनभर पर्यटकों की रौनक देखने को मिली. लोगों की भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति भी पैदा हुई. नए साल पर उत्तराखंड लोकगीत और डीजे की धुन पर सैलानी जमकर थिरके. हालांकि इस दौरान लोगों द्वारा नाइट कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन किया गया. वहीं, युवा देर रात तक कड़ाके की सर्दी के बीच झूमते हुए नजर आए.
बता दें कि, शनिवार को दोपहर तक मसूरी के अधिकांश होटल सैलानियों से पैक हो गए. वहीं पुलिस ने मसूरी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूर्व में ही एक्शन प्लान तैयार किया था, जिसके तहत पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू किए जाने को लेकर कार्य किया गया. लेकिन शाम होते ही मसूरी के मुख्य चौक पर वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आरटी पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य करने के कारण कई पर्यटक वापस भी लौटे.