देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच देर रात लोगों ने नए साल का जश्न मनाया गया. रात 12 बजते ही लोगों ने 2020 को अलविदा कहा और 2021 का स्वागत किया. इस दौरान पुलिस ने अपनी चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर निगहबानी की. पुलिस ने घंटाघर, राजपुर रोड, चकराता रोड पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर नकेल कसी और जुर्माना भी वसूला.
कड़ाके की ठंड के बीच देहरादून के लोगों ने 2021 का स्वागत किया. हालांकि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक लगाई हुई थी. इसको देखते हुए गुरुवार शाम से पुलिस सक्रिय रही. इस दौरान शहर के प्रत्येक चौराहों और सड़कों पर सघनता से वाहनों की चेकिंग की गई.