उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच नए साल का जश्न, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर की निगहबानी

देहरादून में कड़ाके की ठंड के बीच देहरादून के लोगों ने 2021 का स्वागत किया. इस दौरान पुलिस ने अपनी चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर निगहबानी की.

police
police

By

Published : Jan 1, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 4:40 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच देर रात लोगों ने नए साल का जश्न मनाया गया. रात 12 बजते ही लोगों ने 2020 को अलविदा कहा और 2021 का स्वागत किया. इस दौरान पुलिस ने अपनी चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर निगहबानी की. पुलिस ने घंटाघर, राजपुर रोड, चकराता रोड पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर नकेल कसी और जुर्माना भी वसूला.

नए साल में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर की निगहबानी.

कड़ाके की ठंड के बीच देहरादून के लोगों ने 2021 का स्वागत किया. हालांकि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक लगाई हुई थी. इसको देखते हुए गुरुवार शाम से पुलिस सक्रिय रही. इस दौरान शहर के प्रत्येक चौराहों और सड़कों पर सघनता से वाहनों की चेकिंग की गई.

पढ़ें:दुनियाभर में नए साल का जश्न, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आतिशबाजी के साथ 2021 का आगाज

दरअसल कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर लोग जाने से बचते रहे. शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अनावश्यक भीड़ लगाने पर प्रतिबंध था. इसलिए ठंड अधिक होने की वजह से लोगों ने बाहर निकलने से परहेज किया है. हालांकि जो लोग सड़कों पर निकले उन्हें पुलिस ने रोककर गहनता से पूछताछ की उसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया गया. वहीं, नए साल पर लोगों ने घंटाघर पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ मिलकर केक काटा और नए साल को मनाया.

Last Updated : Jan 16, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details