देहरादून:नगर निगम परिसीमन विस्तार के बाद नगर निगम में 60 वार्ड से 100 वार्ड हो गए हैं. पिछले दो सालों में नए बने 40 वार्डों में नगर निगम द्वारा कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. इन वार्डों के लिए 11 करोड़ और 9 करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए मंजूर हुए थे, लेकिन नगर निगम की मानें तो विकास कार्य का प्रस्ताव शासन में लंबित चल रहा है और प्रस्ताव पास होने के बाद ही नगर निगम द्वारा नए वार्डों में विकास कार्य शुरू हो पाएगा. हालांकि नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने के बाद नए वार्डों में विकास कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
नगर निगम में करीब 70 गांव शामिल हुए थे. 70 गांव में विकास का कार्य जो होता था, वह ग्राम सभा के माध्यम से होता था और इसके लिए पंचायत राज की तरफ से धनराशि दी जाती थी, लेकिन 70 गांव नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो गए हैं. इसलिए उनकी धनराशि नगर निगम को मिल रही है. 70 गांव नगर निगम में शामिल हुए 2 साल हो गए हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा इन दो सालों में आज तक कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है.