उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए विश्वविद्यालय की कवायद तेज, पर्वतीय क्षेत्रों के छात्रों को मिलेगा सुविधा - new university will be built in Uttarakhand

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का विधेयक विधानसभा में पारित हो गया था. जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इस विश्वविद्यालय के स्थापना की कवायद तेज कर दी है. ऐसे में विभाग कई कालेजों को विश्वविद्यालय से जोड़ने को लेकर काम कर रहा है.

new university will be built in Uttarakhand
नए विश्वविद्यालय की कवायत तेज

By

Published : Dec 21, 2019, 3:58 PM IST

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में एक और विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है. इस नए विश्वविद्यालय का नाम सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय होगा. वहीं, इस विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग ने कवायद तेज कर दी है. ऐसे में इस विश्वविद्यालय के निर्माण से कुमाऊं के छात्रों को अब श्रीनगर या टिहरी का रुख नहीं करना पड़ेगा.

नए विश्वविद्यालय की कवायत तेज

गौरतलब हो कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का विधेयक विधानसभा में पारित हो गया था. जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इस विश्वविद्यालय के स्थापना की कवायद तेज कर दी है. ऐसे में विभाग कई कॉलेजों को विश्वविद्यालय से जोड़ने को लेकर काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ेः उत्तराखंडः CAA के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, इस मामले में प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार ने बताया है कि विश्वविद्यालय के निर्माण से पहाड़ के छात्रों को शिक्षा की दिशा में नया मुकाम हासिल होगा. विभाग विश्वविद्यालय निर्माण के कार्यों को लगातार गति देने का काम कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल विश्वविद्यालय में नए सत्र से पाठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details