उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 19 जनवरी को लागू होगा न्यू ट्रैफिक प्लान, डीआईजी ने किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के तहत यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान किया गया है. 19 जनवरी को ट्रैफिक प्लान को ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा.

new traffice plan
न्यू ट्रैफिक प्लान.

By

Published : Jan 18, 2020, 11:08 PM IST

देहरादून:स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के तहत यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान किया गया है. जिसके तहत घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक और दर्शन लाल चौक पर वनवे की व्यवस्था लागू की गई है. वहीं, 19 जनवरी को ट्रैफिक प्लान कोर्ट ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा. प्लान के स्थलीय परीक्षण के मद्देनजर शनिवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों के साथ यातायात प्लान के तहत वन-वे किए गए सभी चौराहों का निरीक्षण किया.

साथ ही ट्रैफिक प्लान के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रैफिक प्लान के दौरान ऐसे सभी चौराहों जहां से यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है, वहां जनता को सूचना देने के लिए फ्लेक्सी और साइन बोर्ड लगा दिया जाएं.

यह भी पढ़ें:रोशनाबाद कचहरी परिसर में घुसा बारहसिंगा, मची अफरा-तफरी

जिससे मार्ग का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्यों को देखते हुए पुलिस द्वारा घंटाघर, एस्ले हाल चौक, गांधी पार्क, राजपुर रोड के कुछ हिस्से दर्शन लाल चौक, ईसी रोड, बुद्धा चौक स्थानों पर रूट डायवर्ट प्लान प्रस्तावित किया गया है.

वहीं, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को रविवार को परेड ग्राउंड और उसके आसपास लगने वाले संडे मार्केट में किसी भी व्यक्ति को फड़ और ठेली लगाने की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा ट्रायल के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details