देहरादून: गर्मियों की छुट्टी में देहरादून और हरिद्वार समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. ऐसे में राजधानी देहरादून समेत मसूरी और ऋषिकेश में वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है. वहीं चारधाम यात्रा के चलते देहरादून और ऋषिकेश में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को जाम से दो चार न होना पड़े, इसके लिए दून पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की है.
पढ़ें- खेल जगत में उत्तराखंड को मिलेगी नई पहचान, स्पोर्ट्स कॉलेज में 60 खिलाड़ियों का हुआ चयन
चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन में बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के कारण शहर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है. बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है.
वीकेंड बना पुलिस के लिए चुनौती देहरादून शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए कैंट, मसूरी, राजपुर, रायवाला और ऋषिकेश में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. इसी के साथ रविवार को देहरादून में यूपीएससी की परीक्षा भी आयोजित होने वाली है. पर्यटक सीजन में परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.
पढ़ें- साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के मामलों से निपटने के लिए 'मित्र पुलिस' को ट्रेंड करेगी यूएस एंबेसी
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते शहर में वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है. हालांकि जिन इलाकों में जाम लगने की खबर आती है वहां पुलिस तत्काल पहुंच जाती है और जाम खुलवाते हैं. साथ ही रविवार को 53 सेंटर्स पर यूपीएससी की परीक्षा होनी है. सभी जगह पुलिस को तैनात किया जाएगा. ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न बने. साथ ही बाहरी जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों से अपील की जा रही है कि सभी अपने परीक्षा केंद्रों के लिए समय से काफी पहले निकले जिससे सभी समय से पहुंच कर परीक्षा दे सकें.