देहरादून: राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. जिस में से एक है स्मार्ट सड़क. लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी दिक्कत शहर में लगने वाले जाम की है. इस जाम से कैसे निजात पाया जाए, इसको लेकर पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है.
राजधानी देहरादून की सड़कों पर आए दिन लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ता है. जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर कई प्लान तैयार करती है, लेकिन धरातल पर इनका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. वहीं, सबसे बड़ी समस्या स्मार्ट रोड के बनने के समय होगी. क्योंकि स्मार्ट सड़कों को बनाने का काम जब शुरू होगा तो उस दौरान जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना होगा. ऐसे में लोगों को कम से कम समस्या हो इसको लेकर पुलिस ने मंथन शुरू कर दिया है.