देहरादून:राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था वर्तमान समय में अपने सबसे बदहाल स्थिति से गुजर रही है. सुबह से लेकर शाम और रात तक शहर के हर हिस्से में ट्रैफिक जाम की स्थिति अब आम बात हो गई है. जिसके कारण हर रोज लोगों को दो चार होना पड़ता है. शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए लोगों को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ती है. सड़कों पर घंटों वाहन रेंगते नजर आते हैं. जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. ट्रैफिक व्यवस्था के बदहाल होने का सबसे बड़ा कारण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, उसका अव्यवस्थित निर्माण कार्य लेटलतीफी और हर दिन जारी होता नया ट्रैफिक प्लान है.
देहरादून की सूरत चमकाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने स्मार्ट सिटी के तहत शहर में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, मगर इसके निर्माण कार्य की अव्यवस्था और बेतरतीब कामों ने लोगों की परेशानियां कम करने की वजह और ज्यादा बढ़ा दी हैं. जहां-तहां सड़कों पर गड्ढे-नालियां खोदकर महीनों से निर्माण कार्य लंबित है.
नये ट्रैफिक प्लान और स्मार्ट सिटी निर्माणकार्यों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी जिसके कारण शहर की मुख्य लाइफलाइन कही जाने वाली सड़कें अवरुद्ध हैं. यही सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से देहरादून का ट्रैफिक बदहाल होता जा रहा है. स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों को देखते हुए ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किये जाते रहे हैं. जिसके कारण भी लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण से खतरे में मरोड़ा गांव, मकानों में पड़ी दरारें
कुछ दिन पहले ही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शहर के बॉटल नेक के लिए अलग से यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे. एसपी ट्रैफिक को कहा था कि वह स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करें, ताकि निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके.
जिसके बाद देहरादून के सबसे बड़े यातायात बॉटल नेक (संकरा मार्ग यातायात अधिक) जोगीवाला के नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. इसके तहत मोहकमपुर आरओबी से रिस्पना पुल के बीच एक-एक लेन में ट्रैफिक चलाया जा रहा है. देहरादून से डोईवाला और डोईवाला से देहरादून के यातायात को रिस्पना से आरओबी के बीच एक-एक लेन में चलाया जा रहा है. इसमें एक लेन में चौपहिया और दूसरी लेन में दुपहिया वाहनों को चलाया जा रहा है.
कहां-कहां हो रहा है स्मार्ट सिटी का काम, लोग परेशान
- महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) से तहसील चौक तक सड़क के बायीं तरफ काम किया जा रहा है.
- तहसील चौक से दर्शनलाल चौक के बीच जगह-जगह पर सड़कों पर काम किया जा रहा है.
- सर्वे चौक से रोजगार कार्यालय गेट के मध्य जल संस्थान काम कर रहा है. यहां पेयजल लाइन भी लीक हो रही है.
- बहल चौक से बेनी बाजार चौक के बीच स्मार्ट सिटी ने नये बने डिवाइडरों पर चार जगह से कट खुले छोड़े हैं. जिन्हें बंद किया जाना है.
- बहल चौक से बेनी बाजार के बीच मल्टी डक्ट कार्य पूरा हो गया है. स्लैब सड़क के सापेक्ष काफी उठी हुई है. जिसके कारण परेशानियां हो रही हैं.
जाम के झाम से स्कूली बच्चों को भी गुजरना पड़ता है. खासकर स्कूलों की छुट्टी के दौरान स्कूली बसें भी जाम में फंस जाती हैं. इससे बच्चों को घर पहुंचने में देर होती है.
दिनभर जाम की स्थिति:पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरे दिन ट्रैफिक कंट्रोल करने के काम में लगे रहते हैं. इसके बाद भी दिनभर लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है. धर्मपुर, प्रिंस चौक और ईसी रोड की तरफ जाने के लिए लोगों को काफी मशक्क्त करनी पड़ती है.
पढ़ें-अटल को याद कर चुनावी तान भी छेड़ गए PM, कहा- राज्य बनाने के लिए उठाया था कदम
ट्रैफिक डायवर्ट से दिक्कत:आये दिन शहर के व्यस्ततम चौराहों पर खुदाई का काम किया जाता है. जिसके कारण सड़कों को सुबह से शाम तक फोरव्हीलर्स के लिए बंद करना पड़ता है. फोरव्हीलर्स को डायवर्ट किया जाता है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को कई किलोमीटर अतिरिक्त फेरा लगाना होता है
जाम के झाम के लिए ये भी जिम्मेदार
- सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण.
- मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा संचालन.
- सड़कों के किनारे बेतरतीब वाहन.
- बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटें.
- फड़-ठेली का दायरा तय न होना.
- बस-ऑटो का कहीं भी रूकना.
जिला प्रशासन सहित संबंधित सभी विभाग दावों तक सीमित:स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य अव्यवस्थित ढंग से होने के चलते देहरादून शहर लंबे समय से ट्रैफिक जाम की बुरी स्थिति के दौर से गुजर रहा है. इस मामले में लगातार जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक निदेशालय जैसे तमाम संबंधित विभाग लगातार व्यवस्थित ढंग से स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य को आगे बढ़ा ट्रैफिक को बहाल करने का दावा करते नजर आते हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर इस पर कोई सुधार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. जनता को हर दिन घंटों सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.