केंद्र सरकार के तीन किसान कानूनों को वापस लिये जाने को लेकर आज देशभर के किसान संगठनों का भारत बंद है. सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक पूरी तरह से चक्का जाम रहेगा. एम्बुलेंस, आकस्मिक वाहन और छात्रों को इससे मुक्त रखा गया है. बंद को 11 विपक्षी दलों का मिला है समर्थन.
- किसानों के भारत बंद समर्थन में बाजार बंद
धर्मनगरी हरिद्वार, देहरादून स्थित प्रदेशभर में किसानों ने किया है. भारत बंद का आह्वान किया गया है. बाजार बंद रहेंगे.
भारत बंद समर्थन में बाजार बंद - किसानों के समर्थन में कांग्रेस का धरना
किसान आंदोलन के समर्थन में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जिला कांग्रेस और महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन. - किसानों के समर्थन में कांग्रेस का उत्तरकाशी में प्रदर्शन
उत्तरकाशी में कृषि कानूनों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सुबह 11 बजे हनुमान चौक पर सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर पुतला दहन करेगी.
- भारत बंद के समर्थन में एकजुट होंगे विभिन्न संगठन
पिथौरागढ़ में भी किसानों के भारत बंद के समर्थन में विभिन्न जनसंगठन प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही विकास प्राधिकरण को रद्द करने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन करेगा.
- परमार्थ निकेतन के वन भूमि अतिक्रमण पर हाई कोर्ट में सुनवाई
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष मुनि चिदानंद द्वारा वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा की एकल पीठ में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के आदेश का पालन न होने पर याचिकाकर्ता अर्चना शुक्ला द्वारा अवमानना याचिका दायर की गई है.
- खटीमा में अवैध अतिक्रमण पर हाई कोर्ट में सुनवाई
खटीमा में हुए अवैध अतिक्रमण मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी. अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय निवासी कविंद्र सिंह द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है.
- श्रीकोट में मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन
श्रीनगर स्थित श्रीकोट मेडिकल कॉलेज में हो रही अव्यवस्थाओं के चलते श्रीकोट में प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें व्यापार सभा श्रीकोट सहित कई सामजिक संगठन हिस्सा लेंगे.
- श्रीनगर में आप कार्यकर्ताओं की बैठक
आप आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी श्रीनगर गढ़वाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर चर्चा होगी.
- सुप्रसिद्ध गायक बीके सामंत की प्रेसवार्ता
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक बीके सामंत कुमाऊं गढ़वाल वॉरियर को लेकर चंपावत में प्रेस वार्ता करेंगे.
सुप्रसिद्ध गायक बीके सामंत