- कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
देश में कोरोना की स्थिति को लेकर PM मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी. संसद के दोनों सदनों में पार्टियों के नेताओं को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होने वाली ऑनलाइन बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
- जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा आज से
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरिद्वार पहुंचेंगे. दोपहर 12:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से दोपहर 1:30 बजे शांतिकुंज हरिद्वार आएंगे. दोपहर 3 बजे तक शांतिकुंज में कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद 3:10 पर निरंजनी अखाड़ा जाएंगे. जहां वे अखाड़ा परिषद और संतों के साथ बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद शाम 5:10 पर हर की पैड़ी पहुंचेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे.
- आज बिना ब्याज ऋण योजना शुभारंंभ करेंगे सीएम त्रिवेंद्र
दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बिना ब्याज के 3 लाख रुपये ऋण प्रदान करने की योजना का उद्धाटन करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रस्तावित है.
- कोटद्वार में आज से तीन दिवसीय सिद्धबली महोत्सव
कोटद्वार में आज से तीन दिवसीय प्रसिद्ध सिद्धबली महोत्सव शुरू हो रहा है. सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक से वार्षिक अनुष्ठान का शुभारंभ होगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार मंदिर में केवल धार्मिक अनुष्ठान ही होंगे.
- कोरोना संक्रमण के चलते राज्य मानवाधिकार आयोग में होगा सैनिटाइजेशन आज