देहरादून: कांग्रेस के यूथ आइकन देवेंद्र यादव अब उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी हैं. उन्हें अनुग्रह नारायण सिंह को हटाकर उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. अनुग्रह नारायण सिंह को पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत के साथ पंगा लेने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रभारी देवेंद्र यादव महापौर भी हैं. छत्तीसगढ़ में उन्हें सबसे कम उम्र में विधायकी का चुनाव जीतने का श्रेय भी हासिल है. पिछले चुनाव में देवेंद्र यादव को दुर्ग लोकसभा चुनाव क्षेत्रीय प्रचार अभियान समिति का प्रभारी भी बनाया गया था. दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधान सभा सीटें आती हैं. इसी से समझा जा सका है कि कांग्रेस देवेंद्र यादव को कितना महत्वपूर्ण समझती है.
इसलिए हटाए गए अनुग्रह नारायण सिंह
इससे पहले अनुग्रह नारायण सिंह के पास उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभार था. उन्हें उत्तराखंड से हटाने का एक मकसद ये है कि वह लगातार हरीश रावत के खिलाफ एक विपक्ष की तरह काम कर रहे थे. हरीश रावत के खिलाफ न केवल वो पत्राचार कर रहे थे बल्कि पार्टी में लगातार वह हरीश रावत के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे थे. आलाकमान को अनुग्रह नारायण सिंह का ये रवैया पसंद नहीं आया और उन्हें प्रदेश से विदा लेनी पड़ी.
इसलिए खास हैं देवेंद्र यादव