उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिपेट में कौशल विकास कार्यक्रम का नया सत्र शुरू, प्लास्टिक इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कोर्स भी संचालित - पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

सिपेट संस्थान में कौशल विकास के कार्यक्रम का नया सत्र शुरू हो गया है. सिपेट संस्थान में इंजीनियरिंग के साथ कौशल विकास के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं.

doiwala
कौशल विकास कार्यक्रम का नया सत्र शुरू

By

Published : Sep 16, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 2:16 PM IST

डोईवाला:सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) (Central Institute Of Plastics Engineering & Technolog) संस्थान में कौशल विकास के कार्यक्रम का नया सत्र शुरू हो गया है. सिपेट संस्थान में इंजीनियरिंग के साथ कौशल विकास के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें 3 वर्षों से युवा प्लास्टिक प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग लेकर रोजगार से जुड़ रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को ड्रेस और बैग वितरित किए और संस्थान में आधुनिक मशीनों का भी अवलोकन किया. इस मौके पर पूर्व सीएम ने कहा कि डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान उत्तराखंड का पहला ऐसा संस्थान है जहां ट्रेनिंग के बाद रोजगार की पूरी गारंटी है. सिपेट संस्थान देश के 37 संस्थानों में सबसे बेहतर 10 संस्थानों में शामिल है और यह संस्थान हर साल सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है.

सिपेट में कौशल विकास कार्यक्रम का नया सत्र शुरू.

पढ़ें:CM धामी का अपने बर्थडे पर युवाओं को बड़ा तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन हुआ फ्री

सिपेट संस्थान के प्रभारी अभिषेक राजवंश ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में प्लास्टिक इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं और उत्तराखंड सरकार के सहयोग से कौशल विकास के 3 माह 6 माह के कोर्स भी चलाये जा रहे हैं. आगे प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिग्री कोर्स भी संचालित कराने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 16, 2021, 2:16 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details