उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में प्रस्तावित फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल फिटनेस परीक्षा में बदलाव, देखें नया शेड्यूल - फारेस्ट गार्ड

हल्द्वानी में आयोजित होने वाली वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा में बदलाव किया गया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है.

फॉरेस्ट गार्ड
फॉरेस्ट गार्ड

By

Published : Jul 31, 2021, 7:53 PM IST

देहरादून: वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) पद के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत देहरादून में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो चुकी है, जिसमें 816 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. वहीं अब आगामी तीन अगस्त से आयोग की ओर से हल्द्वानी में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि वन आरक्षी पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी थी. इसी के तहत आयोग ने अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली. आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को कहा गया है कि दौड़ में बिल्कुल जल्दबाजी न करें.

पढ़ें-UK Board Result 2021: 10वीं में 99.09% के साथ छात्र तो 12वीं में 99.56% संग छात्राओं ने मारी बाजी

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ रखी गई है. वहीं गर्भवती महिलाओं को लेकर आयोग ने साफ किया है कि गर्भवती महिलाओं को दौड़ में प्रतिभा की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण का अवसर अलग से दिया जाएगा. इसके लिए गर्भवती महिलाएं अपना आवेदन या अनुरोध पत्र चिकित्सक के आवश्यक प्रमाण के साथ आयोग को ई-मेल chayanayog@gmail.com या डाक के माध्यम से भेज सकती हैं.

हल्द्वानी का शेड्यूल: हल्द्वानी में 2 अगस्त के बजाय पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यह शारीरिक दक्षता परीक्षा हल्द्वानी में गौला पार स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित होगी. महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 अगस्त को पहले के समान ही आयोजित की जाएगी. महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे आयोजन स्थल पहुंचना होगा. शारीरिक माप-जोख का कार्य जल्द समाप्त कर दौड़ समय पर शुरू की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details